advertisement
यूं तो आज के दौर में देशभक्ति आधारित फिल्मों में नायक का किरदार निभाने वाले एक्टर्स में अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर आता है. जॉन अब्राहम भी गाहे-बगाहे उन्हें कड़ी टक्कर देते रहते हैं. लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में जब-जब देशभक्ति की फिल्मों का जिक्र आता है, तो सबसे पहले जो चेहरा जेहन में उभरता है - वो हैं हिंदी सिनेमा के लीजेंड कलाकार मनोज कुमार का. वही मनोज कुमार, जिन्हें इसी काबिलियत की वजह से 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है. 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं'...ये गाना तो आपने सुना ही होगा.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मनोज कुमार को एक ऐसे मल्टी टैलेंटेड शख्सियत के तौर पर जाना जाता है, जिन्हें एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन, डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग और एडिटिंग में भी महारत हासिल है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं मनोज कुमार के चंद रोचक वाकये.
24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है. फिल्मों का शौक उन्हें बचपन से था. फिल्मों को लेकर उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल के दिनों में जब उन्होंने दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ देखी, तो वे उससे इतना प्रभावित हुए कि उस फिल्म में उनके किरदार के नाम पर ही अपना नाम मनोज कुमार रख लिया. मनोज दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते थे. मनोज कुमार ने 1957 में बनी फिल्म ‘फैशन’ के जरिए बॉलीवुड में अपना कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने एक भिखारी का बहुत छोटा सा रोल अदा किया था.
मनोज कुमार ने एक बार बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि एक दौर था जब कामयाबी हासिल करने के लिए अमिताभ बच्चन जद्दोजेहद कर रहे थे. जब लगातार मिलती नाकामयाबी से हताश होकर अमिताभ बच्चन मुंबई छोड़कर अपने मां-बाप के पास दिल्ली वापस जाने का मन बना चुके थे, तब उन्होंने अमिताभ को वापस जाने से रोका और अपनी फिल्म 'रोटी, कपड़ा और मकान' में मौका दिया.
साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद, भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मनोज कुमार को 'जय जवान जय किसान' नारे के आधार पर एक फिल्म बनाने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने 1967 में 'उपकार' फिल्म बनाई और उसका निर्देशन भी किया. इस फिल्म में मनोज कुमार ने एक सैनिक और एक किसान का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मशहूर गाना 'मेरे देश की धरती' इसी फिल्म से है.
साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'शहीद' में मनोज कुमार ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का किरदार निभाया था. इस किरदार में खुद को पूरी तरह ढालने के लिए और भगत सिंह को ज्यादा करीब से जानने के लिए मनोज कुमार ने भगत सिंह की मां से मुलाकात की थी. इस बात का जिक्र मनोज कुमार ने साल 2002 में अपने एक लेख में किया था. इस लेख में मनोज कुमार ने लिखा, "हमने फिल्म की मेकिंग के दौरान चंडीगढ़ में भगत सिंह की मां और उनके भाइयों से मुलाकात की. तब उनकी मां को अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं पर हमारी मुलाकात बटुकेश्वर दत्त (भगत सिंह के साथी क्रांतिकारी) से भी हुई." इसी लेख में मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें भगत सिंह की मां की गोद में सर रखकर सोने का सौभाग्य हासिल हुआ था.
उन्होंने अपने लेख में बताया था कि भगत सिंह के भाई कुलतार सिंह उन्हें भगत सिंह की मां के पास ले गए थे और उन्हें मां से मिलवाते हुए पूछा था, "मां ये हमारे भाई की तरह नहीं दिखते?" इस पर भगत सिंह की मां ने मुस्कुराते हुए कहा, "काफी हद तक."
ये भी पढ़ें - बर्थडे स्पेशल: मनोज कुमार कैसे बने देशभक्त ‘भारत कुमार’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)