ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: मनोज कुमार कैसे बने देशभक्त ‘भारत कुमार’

मनोज कुमार की फिल्मों के वो गाने जो आज भी लोग याद करते हैं.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मनोज कुमार वो कलाकार जिसने 60 के दशक में अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिल में देशभक्ति की भावना जगाई. फिल्मों में उनके देशप्रेम को देखकर लोग उन्हें भारत कुमार ही बुलाने लगे. 24 जुलाई को मनोज कुमार का जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं मनोज कुमार की फिल्मों के वो गाने जो आज भी लोग याद करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुआ था, उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था. मनोज कुमार ने बचपन में दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखी थी, जिसमें दिलीप कुमार के किरदार का नाम मनोज था, वो इस नाम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया.

मनोज कुमार ने फिल्म शहीद में भगत सिंह का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके अभिनय से प्रभावित होकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने उन्हें फिल्म उपकार बनाने की प्रेरणा दी, जिसे बॉलीवुड में आज भी देशप्रेम पर बनी खूबसूरत फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म का गाना मेरे देश की धरती आज भी लोग याद करते हैं.

फिल्म पूरब और पश्चिम में मनोज कुमार पर फिल्माया गया गाना भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं उस दौर में लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया था.

अबके बरस तुझे धरती की रानी....

मेरा रंग दे बसंती चोला....

बस यही अपराध मैं हर बार करता हूं...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×