Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दया और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाली मदर टेरेसा का सफर, 10 तस्वीरें 

दया और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाली मदर टेरेसा का सफर, 10 तस्वीरें 

चुनिंदा तस्वीरों के जरिए देखिए मदर टेरेसा के जीवन की कुछ झलकियां.

शौभिक पालित
जिंदगी का सफर
Updated:
बच्चों के साथ मदर टेरेसा का लगाव जगजाहिर था
i
बच्चों के साथ मदर टेरेसा का लगाव जगजाहिर था
(फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)

advertisement

"एक जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जीया गया वह जीवन नहीं है."

"दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में उनकी गूंज की कोई सीमा नहीं."

"यह अहम नहीं है कि आपने कितना दिया, बल्कि यह अहम है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया."

मदर टेरेसा के कहे इन वाक्यों को जिस किसी ने भी अपनी जिंदगी में उतारा, उसकी जिंदगी के मायने बदल गए. मदर टेरेसा एक ऐसी शख्सियत की धनी थीं, जिन्होंने गरीबों, अनाथों, असहायों और जरूरतमंद लोगों की सेवा को ही अपनी जिंदगी का इकलौता मकसद बनाया, और उसी साधना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. इसी वजह से उन्हें शांति और सदभावना के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

दुनियाभर में एक ममतामयी मां और गरीबों की मसीहा की छवि वाली मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को अग्नेसे गोंकशे बोजशियु के नाम से एक अल्बेनीयाई परिवार में उस्कुब, उस्मान साम्राज्य (मौजूदा सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य) में हुआ था. मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं. जनवरी 1929 को वो भारत आईं, और हमेशा के लिए यहीं की होकर रह गयीं. 1948 में उन्होंने स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली. उन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की.

इन चुनिंदा तस्वीरों के जरिए देखिए मदर टेरेसा के जीवन की कुछ झलकियां.

परिवार के साथ मदर टेरेसा (कुर्सी पर) के बचपन की एक तस्वीर (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
युवावस्था में रोमन कैथोलिक नन के रूप में मदर टेरेसा (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)  
बच्चों के साथ मदर का लगाव जगजाहिर था (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
मदर के करुणामयी व्यक्तित्व के सामने सभी श्रद्धा और सम्मान से नतमस्तक हो जाते (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गरीब बच्चों के लिए मदर मसीहा थीं. (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
ममता का दूसरा नाम थीं मदर टेरेसा (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
मिशनरीज ऑफ चैरिटी में मदर टेरेसा की अगुआई में मानवता और सेवा करने वालों का कारवां बढ़ता गया. (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)
जरूरतमंदों की सेवा में मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया (फोटो सोर्स: motherteresa.org)   
पोप जॉन पॉल द्वितीय के साथ मदर टेरेसा (फोटो सोर्स: motherteresa.org)  
10 दिसंबर 1979 को मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया. (फोटो सोर्स: memorialhouseofmotherteresa.com)  

मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरीज ऑफ चैरिटी की शाखाएं भारत समेत दुनिया के कई देशों में असहाय और अनाथों का घर हैं. उन्होंने ‘निर्मल हृदय’और ‘निर्मला शिशु भवन’ के नाम से आश्रम खोले, जिनमें वे बीमारी से पीड़ित रोगियों और गरीबों की स्वयं सेवा करती थीं. 5 सितंबर 1997 को मदर टेरेसा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मदर टेरेसा ने मानवता, दया, और प्रेम-स्नेह की जो मिसाल पेश की, वो आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा इंसान बनने और अच्छे काम करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

ये भी पढ़ें - मदर टेरेसा, जिनकी ममतामयी सेवा से कई घरों से दूर हुआ अंधेरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Aug 2019,10:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT