Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: पंकज कपूर के 5 जानदार रोल, जो आप भूल नहीं पाएंगे

बर्थडे स्पेशल: पंकज कपूर के 5 जानदार रोल, जो आप भूल नहीं पाएंगे

पंकज कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
बॉलीवुड और टीवी एक्टर पंकज कपूर का आज 66वां जन्मदिन है
i
बॉलीवुड और टीवी एक्टर पंकज कपूर का आज 66वां जन्मदिन है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ये तो सभी जानते हैं कि पंकज कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर शाहिद कपूर के पिता हैं. लेकिन आपको बता दें कि पंकज कपूर 'एक्टिंग' के भी 'बाप' हैं. 66 साल के एक्टर पंकज एक बार स्क्रीन या स्टेज पर आते ही दर्शकों को सम्मोहित कर लेते हैं.

दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन करने के बाद पंकज ने सिनेमा की दुनिया में एंट्री ली और फिर कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

यहां देखिए, बॉलीवुड फिल्मों में पंकज कपूर के 5 बेहतरीन रोल:

1. जाने भी दो यारों

कुंदन शाह की हिट फिल्म फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ साल 1983 में रिलीज हुई थी. पंकज कपूर ने इस फिल्म में एक भ्रष्ट बिल्डर (तरनेजा) का किरदार निभाया था.

2. एक डॉक्टर की मौत

तपन सिन्हा की फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ के लिए पंकज कपूर ने साल 1990 में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड जीता था. कपूर ने इसमें एक ईमानदार डॉ. दीपंकर रॉय का किरदार अदा किया था और अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म में किरदार को जीवंत बना दिया था.

3. करमचंद

करमचंद 80 के दशक का एक मशहूर टीवी सीरियल है. 1985 में तैयार किए गए इस सीरियल में पंकज कपूर ने एक जासूस (डिटेक्टिव) का रोल प्ले किया था. इस जासूस की खास बात ये थी कि वह गाजर बहुत खाता था. सीरियल में कपूर का फेमस डायलॉग था कि गाजर खाकर उनका दिमाग तेज होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. ऑफिस-ऑफिस

साल 2001 में सब टीवी पर आने वाले पॉपुलर टीवी सीरीज ‘ऑफिस-ऑफिस’ में पंकज कपूर ने एक मुसद्दीलाल का किरदार निभाया है. इस धारावाहिक ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसकी पूरी कहानी मुसद्दीलाल के चारों ओर घूमती है, जिसके साथ अक्सर भ्रष्ट अधिकारी सख्त व्यवहार करते हैं.

5. मकबूल

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकबूल’ एक हिंदी फिल्म है, जो शेक्सपियर के मशहूर नाटक 'मैकबेथ' पर आधारित है. यहां पंकज कपूर खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन अब्बा जी के रूप में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए पंकज कपूर ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें- 29 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2018,05:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT