क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 मई) भी!
पंकज कपूर
बॉलीवुड और टीवी एक्टर पंकज कपूर का आज 65वां जन्मदिन है. पंकज को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 'हल्ला बोल', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'राम जाने', 'मुसाफिर', 'चमेली की शादी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में पंकज ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिल्म 'मकबूल' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी हासिल किया.
पंकज कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. पंकज के बेटे शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. 80 के दशक में पंकज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धारावाहिक 'करमचंद' से की थी. साल 1983 में 'जाने भी दो यारों' से फिल्मों में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. इन्होंने अपने करियर में दो फिल्मों 'मौसम' (2011), 'मोहनदास' (1998) का भी निर्माण किया है.
तेनजिंग नॉरगे
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर सबसे पहले चढ़ाई करने वाले पर्वतारोही तेनजिंग नॉरगे का आज 105वां जन्मदिन है. न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी के साथ तेनजिंग ने साल 1953 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर सबसे पहले कदम रखा था. साल 1959 में भारत सरकार ने उन्हें 'पद्मभूषण' से सम्मानित किया.
तेनजिंग नॉरगे का जन्म आज ही के दिन साल 1914 को नेपाल में हुआ था. बचपन से ही पर्वतारोहण में रुचि होने के कारण तेनजिंग एक कुशल पर्वतारोही बन गए. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की सफलता ने तेनजिंग को इतिहास में अमर कर दिया. भारत के अलावा इंग्लैंड और नेपाल की सरकारों ने भी उन्हें सम्मानित किया. साल 2008 में नेपाल के लुकला एयरपोर्ट का नाम बदल कर उनके नाम पर तेनजिंग-हिलेरी एयरपोर्ट रख दिया गया.
श्वेता गुलाटी
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी का आज 40वां जन्मदिन है. श्वेता को धारावाहिक 'दिल मिल गए' में डॉ निकिता मल्होत्रा के किरदार के लिए जाना जाता है. श्वेता छोटे पर्दे के 'लिपिस्टिक', 'तू मेरे अगल बगल है', 'पनाह', 'क्यों होता है प्यार' जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा श्वेता ने कुछ शो को होस्ट भी किया है. इनमें 'देख इंडिया देख', 'जरा नचके दिखा', 'परदे के पीछे' शो शामिल हैं.
श्वेता गुलाटी का जन्म आज ही के दिन साल 1979 को मुंबई में हुआ था. साल 2003 में स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'शगुन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद कुछ टीवी विज्ञापनों में भी नजर आई. साल 2009 में आई फिल्म 'डिटेक्टिव नानी' में भी श्वेता गुलाटी नजर आई हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)