Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश शर्मा | अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले हिंदुस्तानी की कहानी

राकेश शर्मा | अंतरिक्ष में कदम रखने वाले पहले हिंदुस्तानी की कहानी

राकेश शर्मा के अंतरिक्ष मिशन पर बन रही है फिल्म

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Updated:
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री, राकेश शर्मा
i
भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री, राकेश शर्मा
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

31 दिसंबर 1984 को अगर किसी ने बीते साल का लेखा-जोखा लिखा होगा तो क्या लिखा होगा. यही कि इस साल ने इंदिरा गांधी की हत्या देखी. इस साल ने इंदिरा की हत्या के बाद भड़के दंगे देखे और इसी साल ने भोपाल गैस त्रासदी देखी. लेकिन एक घटना थी, जिसने इस साल के दिए जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लगाने का काम किया. मुस्कुराने का, फख्र का पल दिया. और वो  था राकेश शर्मा का अंतरिक्ष में कदम.

बेहतरीन पायलट जिसका सपना कुछ और था

13 जनवरी 1949 को पंजाब के पटियाला में जन्मे राकेश के लिए कहा जाता था कि वो बचपन में आसमान में उड़ते विमानों को बड़े गौर से देखते और देखते रहते जब तक वो आंखों से ओझल न हो जाएं. इस बात पर पूरी तरह भरोसा करने को जी चाहता है क्योंकि हो न हो वो उन दिनों में जेहनी तौर पर आसमान में ही चक्कर लगा रहे होंगे! 21 साल की उम्र में भारतीय वायु सेना में पायलट बन गए राकेश. अगले ही साल पाकिस्तान के साथ युद्ध छिड़ गया. इस छोटी सी उम्र में राकेश शर्मा ने युद्ध के दौरान 20 से ज्यादा उड़ानें भरीं. कुछ ही साल में राकेश शर्मा का शुमार, एयर फोर्स के सबसे बेहतरीन पायलटों में होने लगा.

राकेश शर्मा का शुमार एयर फोर्स के बेहतरीन पायलटों में होता था(फोटो: WikiCommons)

...और मिल गई आसमानी मंजिल

यही दौर था जब देश अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू करने के बारे में गंभीरता से सोच रहा था. इसमें मदद मिली भारत के दोस्त सोवियत रूस की. जब ये तय हो गया कि भारत से एक शख्स को सोवियत रूस के स्पेस यान के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, तब खोज शुरू हुई ऐसे पायलट की. एक कड़े इम्तेहान के बाद राकेश शर्मा और रवीश मल्होत्रा को चुन लिया गया. राकेश और रवीश को ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा गया. और फिर वो पल भी आया जब इतिहास रचा जाना था.

3 अप्रैल 1984 को स्पेसशिप सोयूज टी-11 मे सवार हुए. सोयूज ने सोवियत रूस के बैकानूर से उड़ान भरी और कामयाबी से तीनों अंतिरक्ष यात्रियों को ऑर्बिटल स्टेशन सैल्यूट-7 में पहुंचा दिया. तीन यानी राकेश शर्मा, यूरी माल्याशेव और गेनाडी सट्रेकलोव. राकेश पूरे 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट तक अंतरिक्ष में रहे. अपने मिशन के दौरान राकेश शर्मा ने कई अहम प्रयोग किए खासकर रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में. वो अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले दुनिया के 128वें इंसान थे और भारत के पहले.
अपने रूसी सहयात्रियों के साथ राकेश शर्मा(फोटो: Twitter)

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब राकेश शर्मा से पूछा कि अंतरिक्ष ने भारत कैसा दिखता है तो उनका जवाब सुनने के बाद न सिर्फ इंदिरा गांधी के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई बल्कि हर हिंदुस्तानी का सीना फख्र से चौड़ा हो गया. सुनिए ये दिलचस्प बातचीत नीचे दिए वीडियो में:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राकेश शर्मा पर बन रही है फिल्म

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक 'सैल्यूट' बनने वाली है. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: PM मोदी की दिलचस्पी सिर्फ समाज को बांटने में है: कमलनाथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jan 2018,10:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT