ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी की दिलचस्पी सिर्फ समाज को बांटने में है: कमलनाथ  

‘ब्लूमबर्ग क्विंट: मध्य प्रदेश ग्रोथ फोरम’ में द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल और मुख्यमंत्री कमलनाथ की खास बातचीत

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

CAA,तीन तलाक, आर्टिकल 370...मोदी सरकार हर वो काम कर रही है जिससे समाज बंटे. आप इन्हें समाज बांटने वाले कोई आइडिया दीजिए ये लागू करेंगे. और यही कारण है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई है. ये कहना है मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का..कमलनाथ ने ये बातें ‘ब्लूमबर्ग क्विंट: मध्य प्रदेश ग्रोथ फोरम’ कार्यक्रम के दौरान द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल से बातचीत में कही.

मोदी जी और बीजेपी का एक ही एजेंडा है, डेढ़ भी नहीं, सिर्फ एक एजेंडा है समाज को तोड़ना है. जिस चीज से समाज टूटता है वो मोदी जी करना चाहते हैं. आपके पास समाज को तोड़ने वाला कोई आइडिया है तो मोदी जी को बताइए वो करेंगे उनका काम ही समाज को बांटना है उनकी किसी और चीज में दिलचस्पी नहीं है क्योंकि वो अभी तक मई, 2019 में जी रहे हैं.
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

‘मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है’

झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में आए चुनाव नतीजों पर द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल ने जब कमलनाथ से ये पूछा कि जब भी नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी 50-51% के करीब वोट पाती है और जब वो (पीएम नरेंद्र मोदी) चुनाव नहीं नहीं लड़ रहे होते हैं तो बीजेपी को लगभग 35-36% वोट शेयर मिलता है. ऐसे में ये ट्रेंड क्या कहते हैं?

इस सवाल के जवाब में कमलनाथ कहते हैं कि ऐसा नहीं है, मोदी की लोकप्रियता में बहुत ज्यादा गिरावट आई है. महाराष्ट्र, हरियाणा में लोकसभा में बीजेपी ने 79 सीटें जीती थीं लेकिन महज 5 महीने बाद ही बीजेपी की हालत पतली हो गई. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में भी बीजेपी, मोदी के चेहरे पर ही वोट मांगती है, राज्यों में जो सीटें बीजेपी को मिली हैं वो खट्टर या फडणवीस की वजह से नहीं मोदी की वजह से ही मिली हैं.

मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है और मैंने इतनी बड़ी गिरावट अपने सियासी जीवन में नहीं देखी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राष्ट्रवाद की बात की उन्होंने सुरक्षा की बात की, लोगों को लगा कि हम उनके हाथ में सुरक्षित हैं लेकिन अब लोग कहते हैं क्या सुरक्षा? रोजगार कहां है? इकनॉमी की हालत क्या है? समाज का हर वर्ग आज परेशान है, कौन परेशानी में नहीं है?
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 2019 में 1971 ही जैसा हुआ है?

1971 में इंदिरा गांधी बड़े बहुमत के साथ आई थीं फिर उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश से जंग जीती लेकिन फिर उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई. क्या 2019 में भी ऐसा ही हुआ है. इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि इसके बाद इमरजेंसी आई थी और कांग्रेस 1977 में हार गई.

उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है, कम्युनिकेशन भी बहुत ज्यादा बदल गया है.

अब बहुत तेजी से होता है लोग जल्दी से चीजें समझने लगे हैं, और इससे उन्हें नुकसान होगा आप खुद को छिपा नहीं सकते मिस्टर मोदी को इसका सामना करना पड़ेगा.
कमलनाथ, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि मई, 2019 यानी लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी और बीजेपी राष्ट्रवाद, पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर समाज को बांटने में कामयाब रहे. लेकिन अब वक्त बदल गया है इसका नतीजा भी झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र में दिख रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×