Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagani Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zindagi ka safar  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम कपूर: एक्‍ट‍िंग से सबका दिल जीतने वाले कलाकार का सफरनामा

राम कपूर: एक्‍ट‍िंग से सबका दिल जीतने वाले कलाकार का सफरनामा

राम कपूर के लव लाइफ की शुरुआत साल 2000 में हुई.

क्विंट हिंदी
जिंदगी का सफर
Published:
राम कपूर बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे.
i
राम कपूर बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे.
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

राम कपूर छोटे पर्दे और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. 21 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रखने वाले राम कपूर ने एक से बढ़कर एक धारावाहिक में दमदार अभिनय किया है. इनकी लाजवाब एक्टिंग हर किसी के दिल को छू जाती है.

राम कपूर ने एक से बढ़कर एक धारावाहिक में दमदार अभिनय किया है(फोटो: ट्विटर)

राम कपूर साल 2011 में छोटे पर्दे के सुपरहिट सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' से सुर्खियों में आए. इसमें उनकी और साक्षी तंवर की जोड़ी को काफी सराहा गया. राम कपूर ने ईमानदार और मेहनती बिजनेसमैन के किरदार में थे, वहीं साक्षी तंवर उनकी पत्नी (प्रिया शर्मा) के किरदार में थीं. खास बात ये है कि इस सीरियल में उनका नाम राम कपूर ही था.

हिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी को काफी सराहा गया था(फोटो: Pinterst)

राम कपूर का जन्म 1 सितंबर, 1972 को जालंधर, पंजाब में हुआ था. उत्तराखंड में नैनीताल से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. राम को बचपन से हॉलीवुड फिल्में देखने में ज्यादा दिलचस्पी रही. स्कूली पढ़ाई के दौरान उन्होंने कुछ स्टेज शो में भी भाग लिया. तभी से उनमें एक्टिंग का भूत भी सवार हो गया.

ग्रेजुएशन के बाद राम कपूर ने फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने की ठान ली. इसलिए एक्टिंग के गुण सीखने के लिए अमरीका के लॉस एंजिल्स चले गए. वहां यूसीएलए से फिल्म निर्माण का कोर्स किया. ये उनकी एक्टिंग के प्रति लगन ही थी, जो उन्हें अमेरिका खींच ले गई.

(फोटो: ट्विटर)

जब राम कपूर को मिला पहला ब्रेक..

राम कपूर बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे. टीवी पर आने से पहले राम ने कई थियेटर में एक्टिंग की. लेकिन टीवी करियर में उनको पहले ब्रेक साल 1997 में मिला, दूरदर्शन के धारावाहिक 'न्याय' में. इसमें उन्होंने गौरव किरदार की भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्हें ‘हिना’ और ‘संघर्ष’ दो सीरियल और मिल गए.

'भाभी' बन चुकी एक्ट्रेस से राम कपूर ने की शादी

राम कपूर के लव लाइफ की शुरुआत साल 2000 में हुई. धारावाहिक 'घर एक मंदिर' के सेट पर उनकी मुलाकात एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल से हुई. इस सीरियल में राम ने राहुल और गौतमी ने आंचल का किरदार निभाया था. खास बात ये है कि इस सीरियल में गौतमी राम कपूर की भाभी थी.

(फोटो: ट्विटर)

दोनों एक साथ पहली बार इसी सीरियल में नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि इनकी जोड़ी को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि इन्होंने खुद भी एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया. वैलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी, 2003 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें, गौतमी मराठी हैं, जबकि राम पंजाबी मुंडा.

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने छोड़ी ‘मणिकर्णिका’, क्या कंगना रानौत हैं वजह?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT