ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनू सूद ने छोड़ी ‘मणिकर्णिका’, क्या कंगना रानौत हैं वजह?

‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी 2019 को होगी रिलीज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर सोनू सूद ने आखिरी वक्त में हुए बदलावों के चलते कंगना रानौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को छोड़ने का फैसला किया है.

सोनू रोहित शेट्टी की 'सिंबा' में ग्रे कैरेक्टर यानी नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ा ली है. लेकिन 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में एक्टर को क्लीन शेव में रहना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसी खबरें आई थीं कि 'मणिकर्णिका' के मेकर्स सोनू के 'सिंबा' के नए लुक के हिसाब से स्क्रिप्ट में बदलाव करेंगे, लेकिन अब उन्होंने फिल्म छोड़ दी है.

बयान के मुताबिक, ‘‘सोनू अपनी कमिटमेंट में हमेशा प्रोफेशनल रहते हैं. उन्होंने मणिकर्णिका के मेकर्स को एडवांस में ही अपनी डेट और शेड्यूल के बारे में बता दिया था.’’

सूत्रों के मुताबिक, कंगना ने सोनू सूद के लिए फिल्म के एक भाग को दोबारा शूट करने को कहा गया.

उनको (सोनू सूद) फिल्म का एक सीन दोबारा शूट करने के लिए कहा गया, जिसमें उन्हें क्लीन शेव में होना था. सोनू काफी प्रोफेशनल हैं. वो नई डेट नहीं दे सकते और न ही मणिकर्णिका पर दोबारा विचार करेंगे. उनको इस बारे में पहले नहीं बताया गया था.
जारी बयान का हिस्‍सा

बयान में बताया गया कि ये सब आखिरी मिनट पर हुआ है, जिसकी वजह से बदलाव नहीं किए जा सकते और न ही री-शूट किया जा सकता है.

'मणिकर्णिका' रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म है. इसे कृष ने डायरेक्ट किया है. सोनू इसमें एक योद्धा का रोल निभा रहे थे. ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: कंगना की ‘मणिकर्णिका’ का पोस्टर जारी, रिलीज डेट का भी ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×