ADVERTISEMENTREMOVE AD
i

Review:टाइगर-रितेश के रिश्ते के अलावा ‘बागी 3’ में कुछ है ही नहीं!

फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं.  

छोटा
मध्यम
बड़ा

Baaghi 3

Review: टाइगर-रितेश के रिश्ते के अलावा ‘बागी 3’ में कुछ भी नहीं!

'बागी 3' में फैमिली ड्रामा है, एक्शन है और आतंकवाद है. फिल्म में एक्शन के नए किंग टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर हैं. अहमद खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2012 में आई तमिल फिल्म Vettai का अडैप्टेशन है. पाकिस्तानी जेबकतरे अख्तर लाहौरी के रोल में विजय वर्मा और टाइगर-रितेश के शहीद पुलिस अफसर पिता के रोल में जैकी श्रॉफ का भी कैमियो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब अगर आपने ट्रेलर देखा है, तो आपको कहानी पता होगी. रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और विक्रम (रितेश देशमुख) भाई हैं, जिनका रिश्ता काफी गहरा है. जब भी विक्रम किसी परेशानी में होता है (जो कि वो अक्सर होता है), तो वो रॉनी को मदद के लिए बुलाता है. और एक प्यार करने वाले और बेरोजगार दिखने वाले भाई के तौर पर, रॉनी कुछ सेकेंड्स में ही उसके पास पहुंच भी जाते हैं . यही कमिटमेंट जो दोनों के लिए परेशानी लेकर आता है, जब विक्रम को एक सीरिया का बड़ा आतंकवादी किडनैप कर लेता है. इसके बाद रॉनी अपने भाई को बचाने के मिशन पर निकलता है.

‘बागी 3’ की कहानी लॉजिकल है, लेकिन वो राइटिंग है जो इसे गंभीर नहीं बना पाती. फर्स्ट हाफ में ही, हर दूसरा सेंटेंस बेवजह लगता है. फिल्म में कई बार बेवजह ह्यूमर का इस्तेमाल किया गया है, जो इस फिल्म को एक मजाक बना देता है.

हम ये भी सोचने पर मजबूर होते हैं कि रितेश का कैरेक्टर एक अंडरकॉन्फिडेंट मैन-चाइल्ड की तरह क्यों बर्ताव करता है. राइटर्स ने फिल्म में ह्यूमर को इतना घुसाने की कोशिश की है कि वो विक्रम-रॉनी के अलावा कोई रिलेशनशिप दिखा ही नहीं पाए. श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के कैरेक्टर्स के रिलेशनशिप के नेचर को लेकर कुछ साफ नहीं है.

जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, तो टाइगर कुछ एक्सप्रेशन्स और उनके कोरियोग्राफ किए हुए एक्शन सीन से ज्यादा नहीं दिखा पाते. बल्कि, टाइगर की एक्टिंग की कमी को रितेश देशमुख पूरा करते हैं. सेकेंड हाफ में, श्रद्धा कपूर उनकी जगह ले लेती हैं. ये दोनों एक्टर्स टाइगर की लिमिटेड एक्टिंग की कमी को पूरा करते दिखते हैं. विजय वर्मा को जो किरदार दिया गया है, उसमें उनका टैलेंट वेस्ट होता दिखता है. जहां कोई भी परफॉर्मेंस अलग से नहीं निखरती, वहीं एक साथ ये फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने में थोड़े सफल होते हैं.

फिल्म के आखिरी में, ये टाइगर श्रॉफ का एक शो लगती है. इसमें कई एक्शन स्टंट हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल है, हिंसा है, अचानक से कैमरा मूवमेंट्स हैं और बिना शर्ट के एक्शन करते टाइगर श्रॉफ हैं.

फिल्म में से बस रॉनी और विक्रम का 'कभी न टूटने वाला रिश्ता' छूने वाला है. आखिरकार, बॉलीवुड में अनहेल्थी रिलेशनशिप को नॉर्मल बनाने का इतिहास रहा है.

अहमद खान की 'बागी 3' टाइगर श्रॉफ के जौनर वाली फिल्मों में फिट बैठती है. अगर आप बिना किसी उम्मीद के जाएंगे, तो आपको फिल्म ठीकठाक लग सकती है.

'बागी 3' को 5 में से 3 क्विंट!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×