हमारे बारे में

हमारी कहानी
द क्विंट की जर्नलिज्म वर्टिकल — क्विंट हिंदी — राजनीति, नीति, खेल, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, जेंडर, वेब कल्चर जैसे मुद्दों पर तेज और मुखर आवाज उठाता है. हम स्टोरी बताने के अलग-अलग तरीकों के साथ एक विश्वसनीय और कम्युनिटी से चलने वाली पत्रकारिता को बढ़ावा देते हैं. हम अपनी 360-डिग्री कवरेज पर गर्व करते हैं, क्योंकि हम हिंदी में खबरों की दुनिया का नेतृत्व करने की कोशिश करते हैं.

हमारी टीम रिपोर्टर्स, एडिटर्स, वीडियो और ऑडियो प्रोड्यूसर्स, डिजाइनरों, प्रोडक्ट मैनेजर्स और डेटा एनालिस्ट्स की एक टीम है, जिन्होंने देश की बेस्ट न्यूज टीमों के साथ काम किया है. हमारी लीडरशिप में, हमारे पास इंडस्ट्री के बेहतरीन लोग हैं, जिन्होंने सालों से तपकर अपनी कलम की धार को तेज किया है और आज एक निडर न्यूजरूम का नेतृत्व करते हैं. एक न्यूजरूम के रूप में, हम विशेष रूप से अलग हैं, हम खास तौर पर विविधता का ख्याल रखते हैं और समावेशिता के लिए प्रतिबद्ध हैं.

खबरों को सामने लाने के लिए हम कम्युनिटी का सहारा लेते हैं — जैसे हमारा मजबूत सिटिजन जर्नलिस्ट वर्टिकल, My रिपोर्ट — वहीं हम अपने वेबकूफ वर्टिकल के जरिये फेक न्यूज की जांच में अपने रीडर्स के साथ भागीदारी करते हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में गलत/भ्रामक सूचनाओं का भंडाफोड़ करता है. हम इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) से सर्टिफाइड हैं - ये हमारी विशेषज्ञता और विश्वसनीयता को मान्यता देता है.

ग्राउंड रिपोर्ट के लिए हमारे रिपोर्टर देश के अंदरूनी हिस्सों में जाते हैं - ऐसी कहानियां ढूंढते हैं, जो अक्सर प्राइम-टाइम बहस में गुम हो जाती हैं. देश के नामी लेखक हमारे लिए लिखते हैं और हम अपनी साइट पर विविधता को बनाए रखते हैं.

हमारी पत्रकारिता का लक्ष्य व्यापक, फिर भी समावेशी; कठोर, फिर भी संवेदनशील होना है. हाशिए पर खड़े लोगों की आवाजों के लिए हम एक प्लेटफॉर्म हैं और हम भारत के सबसे दूर-दराज के इलाकों से स्टोरी लाने की कोशिश करते हैं. हमने उन मुद्दों पर चर्चा का नेतृत्व करने की कोशिश की है, जो मायने रखते हैं और अनसुनी आवाजें आपके लिए लाना जारी रखते हैं और बदलाव को प्रेरित करते हैं.
हमें कैसे फंड मिलता है?
द क्विंट का स्वामित्व क्विंट डिजिटल लिमिटेड के पास है, जो बीएसई लिमिटेड में लिस्टेड कंपनी है. राघव बहल और रितु कपूर क्विंट डिजिटल लिमिटेड (पहले क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड) के प्रमोटर हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की कॉर्पोरेट वेबसाइट www.quintdigitalmedia.com देखें. क्विंट हिंदी, द क्विंट की हिंदी वर्टिकल है.
हमारी स्पेशल कवरेज:
द क्विंट और क्विंट हिंदी में, हम अपनी पत्रकारिता में विविधता लाकर सुर्खियों से परे जाते हैं.
• My रिपोर्ट
हमारा अवॉर्ड-विनिंग सिटिजन जर्नलिज्म वर्टिकल, My रिपोर्ट, कम्युनिटी से चलने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जो भारत की जनता के हाथ में माइक देता है. इससे आप अपनी परेशानियों को व्यक्त कर सकते हैं, अपने लिए जरूरी मुद्दों को उठा सकते हैं और एक सिटिजन जर्नलिस्ट के रूप में अपनी शिकायतों पर रिपोर्ट कर सकते हैं.

इसकी प्रक्रिया एकदम आसान है. My रिपोर्ट टीम से संपर्क करें और वो आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी स्टोरी को और प्रभावी तरीके से बता सकते हैं. myreport@thequint.com पर टीम से संपर्क करें या +919999008335 पर WhatsApp करें.
• वेबकूफ
इन-हाउस टेक्नोलॉजी से लेकर ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट तक, हमारी फैक्ट-चेकिंग टीम वेबकूफ संदिग्ध दावों और फॉरवर्ड को वेरिफाई करने के लिए कई सोर्स को चेक करती है. 2020 में, वेबकूफ, Poynter Institute के इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के 'कोड ऑफ प्रिंसिपल' का हिस्सा बना. पारदर्शी और गैर-पक्षपातपूर्ण फैक्ट-चेकिंग के लिए दुनियाभर के फैक्ट-चेकर्स IFCN के सिद्धांतों का पालन करते हैं.

जैसे-जैसे प्रोपगैंडा और नफरत से प्रेरित अभियान तेजी से बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे WebQoof झूठे वायरल दावों को उजागर करने और सच्चाई को सामने लाने में सबसे आगे रहा है. आज, वेबकूफ की एक बड़ी रीडरशिप है, जो हमारी खबरों को पढ़ते हैं और सोशल मीडिया पर चल रहे दावों पर ध्यान लाकर इसका हिस्सा बनते हैं. एक वीडियो-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, वेबकूफ अपनी फैक्ट-चेकिंग स्टोरी को वीडियो में बदलने की कोशिश करता है, ताकि ये ज्यादा से ज्यादा रीडर्स तक पहुंच सके.

फेक न्यूज को रिपोर्ट करने या फॉर्वर्ड/वायरल दावे की जांच कराने के लिए हमसे webqoof@thequint.com पर संपर्क करें या +919540511818 पर हमें WhatsApp करें.
• स्पेशल प्रोजेक्ट
द क्विंट और क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट्स में पावरफुल डॉक्यूमेंट्री, प्रभावी लॉन्ग-फॉर्म इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट और सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गहरी रिपोर्ट शामिल हैं. हमारे पत्रकार इन स्टोरी को कवर करने के लिए अक्सर अपनी जिंदगी और स्वास्थ्य को जोखिम में डालते हैं. इनमें से कई प्रोजेक्ट्स को तैयार करने में महीनों लग जाते हैं; हम स्टोरीटेलिंग के लिए कई इनोवेटिव तरीके अपनाते हैं, जो अक्सर इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले होते हैं; और कुछ को स्थानीय स्ट्रिंगर्स और पत्रकारों की मदद से भारत के दूर-दराज के इलाकों से एक्सेस किया जाता है. हमारे मौजूदा स्पेशल प्रोजेक्ट यहां देखें.
• द क्विंट वर्ल्ड
द क्विंट वर्ल्ड हमारे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए एक विशेष पेशकश है, जो भारतीय प्रवासियों को प्रभावित करने वाली स्टोरीज पर केंद्रित है. एक तरफ तो यह दुनिया भर में बसे भारतीयों के लिए उनके वतन से कंटेंट पहुंचाता है, वहीं इस व्यापक कवरेज और फीचर्स में वो सबकुछ है, जो भारतीय प्रवासियों से संबंधित हैं.
फोकस एरिया
द क्विंट और क्विंट हिंदी समय-समय पर उन मुद्दों का जायजा लेता है, जो हमारे मौजूदा समय में मायने रखते हैं और सुनिश्चित करता है कि ये कहानियां अनकही न रह जाएं. जेंडर, हेल्थ, कानून, इकनॉमी, बेरोजगारी और सांप्रदायिक मामलों पर हमारा खास फोकस है.

इसके अलावा, हम ऑन-ग्राउंड कवरेज के जरिये जलवायु परिवर्तन पर एक वर्टिकल भी बना रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री, स्पेशल रिपोर्ट, एक्सपर्ट इंटरव्यू और कई चीजों के माध्यम से, हम इस वैश्विक संकट के कारण होने वाले मुद्दों को उन लोगों के नजरिये से उजागर करने की उम्मीद करते हैं, जो सबसे ज्यादा इससे जूझ रहे हैं.
भारत के बढ़ते डिजिटल न्यूज मीडिया को सपोर्ट करना
द क्विंट DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन का फाउंडिंग मेंबर है, जिसकी स्थापना स्वस्थ और मजबूत डिजिटल न्यूज इकोसिस्टम सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए की गई है. ये प्लेटफॉर्म डिजिटल न्यूज मीडिया संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है. इसकी मेंबरशिप केवल डिजिटल कंपनियों के साथ-साथ मीडिया कमेंटेटर्स और डिजिटल न्यूज स्पेस एक्टिव स्वतंत्र पत्रकारों के लिए खुली है.

DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों का उद्देश्य उन बेस्ट प्रैक्टिस का प्रतिनिधित्व, विस्तार और विकसित करना है, जो स्वतंत्र हैं और पत्रकारिता के हाई स्टैंडर्ड को बनाए रखती हैं.
द क्विंट की मेंबरशिप कम्युनिटी
द क्विंट और क्विंट हिंदी के स्पेशल प्रोजेक्ट, इन्वेस्टिगेशन और फैक्ट-चेक हमें दूसरों से अलग करता है. लेकिन इन कहानियों को सामने लाने में समय और संसाधन लगता है, और इसमें कई तरह के जोखिम का भी सामना करना पड़ता है. हमारी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर, क्विंट के मेंबर्स न केवल हमारी प्रोडक्शन कॉस्ट को पूरा करते हैं, बल्कि ये भी सुनिश्चित करते हैं कि हमारी स्वतंत्र और प्रभावी पत्रकारिता जीवित रहे.

मेंबर्स को पेड कंटेंट तक पहुंच, वेबसाइट पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस, स्पेशल प्रोजेक्ट का प्रीव्यू और बहुत कुछ मिलता है.

क्विंट के मेंबर नहीं हैं? हमें और बेहतर करने में मदद करें! अपना प्लान यहां सलेक्ट करें.
करेक्शन पॉलिसी
किसी तथ्यात्मक गलती को तुरंत स्वीकार करना और उसे ठीक करते समय पारदर्शी रहना — यही हमारा मंत्र है. इसलिए, एक पेशेवर संगठन के रूप में, जहां हम दोषरहित और सटीकता के साथ काम करने की कोशिश करते हैं, वहीं हम इस तथ्य को भी ध्यान में रखते हैं कि गलतियों को तुरंत ठीक करने की जरूरत है.

कानूनी सलाह के अधीन जहां उपयुक्त होता है, किसी भी गंभीर तथ्यात्मक गलती को हम तुरंत स्वीकार करते हैं और ठीक करते हैं. किसी भी करेक्शन को आर्टिकल के नीचे नोटिफाई किया जाता है. अगर हटाने की जरूरत है, तो एक स्पष्टीकरण के साथ बताया जाता है कि ऐसा क्यों किया गया.

शिकायत

कुछ ऐसा दिखा जो ठीक नहीं है? आप हमारे शिकायत अधिकारी, निधि महाजन से grievance@thequint.com पर संपर्क कर सकते हैं.
अवॉर्ड और उपलब्धियां
जब से हमने शुरुआत की है, द क्विंट और क्विंट हिंदी को हमारे काम, प्रोडक्ट और हमारे शानदार एडिटोरियल प्रोजेक्ट्स के लिए कई अवॉर्ड्स से इंडस्ट्री में पहचान और तारीफ मिली है. यहां उन अवॉर्ड्स की लिस्ट है, जो हमने अब तक जीते हैं:

  • 2024
  • 2023
  • 2022
  • 2021
  • 2020
  • 2019
  • 2018
  • 2017
  • 2016
WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards*
• Gold: Best News Website: www.thequint.com
• Gold: Best Use of Video: ‘Women Don't Just Enjoy Erotica, Some Even Write It
• Silver: Best Data Visualization: ‘When Hitler Made a Team Pull Out, the World Cup without a Final
• Silver: Best Fact-Checking Project: ‘The Making of #BoycottPathaan
• Bronze: Best Fact-Checking Project: WebQoof

*WAN-IFRA Jury Notes:
One jury member noted, “The Quint has strong branding and a good visual signature. Its value proposition lies in original reporting and multimedia storytelling. Overall, the site appears comprehensive without being overwhelming, and the stories are presented in an engaging and shareable manner. It’s good that they seamlessly weave in short-form video and fact-checking in their coverage.”

Another juror said, “The elegant design update translates well to mobile, providing users with vast opportunities to continue content consumption and discovery.”

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards*
• Champion Publisher of the Year 2022
• Gold: Best News Website: www.thequint.com
• Gold: Best special project for COVID-19/Pandemic Reporting: ‘लड़की हूं... पढ़ना चाहती हूं | India's Girls Out Of School’
• Gold: Best Data Visualization: ‘Islamophobia 365: Lynchings and Beyond | How Anti-Muslim Hate in UP Has Grown Exponentially Since 2017’
• Silver: Best Data Visualization: ‘Seeds of Protest: How Three Farm Laws Sparked a Massive Movement’
• Silver: Best Use of Video: ‘Rising Waters and Sinking City: Mumbai Against the Tides’
• Bronze: Best Native Advertising/Sponsored Content Campaign: ‘Ask Him Today — Does He See You As An Equal?’ with Ariel

*WAN-IFRA Jury Notes:
Juror 1: This (website) continues to be a strong, independent journalistic voice, that genuinely experiments with formats and storytelling, and feels deeply digital.

Juror 2: Impressive range of offerings and formats that will cater to many types of readers. While the design is clean, it offers quite a lot for the reader/browser. The format of explainers in 5 cards is useful for people who don’t want to be overwhelmed by information.

Juror 3: It is a refreshing offering, having a daily live chat with anchors. And the integration of vertical video is something that more publications should take inspiration from as they look to appeal to people who don’t have time to read a long article.

Jury note link: https://wan-ifra.org/2023/01/south-asian-digital-media-awards-2022-winners-announced/


India Audio Summit and Awards
• Best show host (Podcast — Fiction): Athar Rather: ‘Qisse Kahaniyaan’
• Most popular show (Podcast — Arts & Entertainment): ‘Urdunama’

afaqs! Vdnonxt Awards
• Gold: News & Features: ‘Gurugram Namaz: Looking for Space and Dignity to Pray in 'Millennium City'’
• Gold: Documentary: ‘After 32 Years of Exile, Nothing Has Changed for Kashmiri Pandits’
• Gold: Social Awareness: ‘लड़की हूं... पढ़ना चाहती हूं | 'Cleaned Toilets in COVID Hospital': Girls in Mumbai Slum’
• Silver: Documentary: ‘‘Apna Time Aayega’: When Dalits Fight for Dignity’
• Silver: Documentary: ‘बाइज़्ज़त बरी: What Acquittal Means For Muslims Wrongfully Accused of Terror’
• Silver: Social Awareness: ‘‘I’d Do It Again’: Hindu Man Who Saved Lives of 8 Muslims in Ayodhya in 1992’
• Silver: Best Use Of Aerial Videography: ‘How a Marshland is Chennai's Only Hope Against Water Crisis’
• Bronze: News & Features: ‘Delhi Riots 2020: Marred by Violence, Children who Lost their Father Look For Hope in a School’
• Bronze: Social Awareness: ‘‘They Fired Me Once I Lost My Fingers’: Car Parts Factory Workers Share Ordeal on Labour Day’

afaqs! Digies Digital Awards
• Best Microsite (Digital): ‘Sandesh to a Soldier’ with JK Paper

Ramnath Goenka Awards
• Award in ‘Uncovering India Invisible (Broadcast)’ category: Tridip K Mandal: 'Diaries From the Detention Camps of Assam'

SOPA Awards
• Finalist: 'Islamophobia 365: Lynchings and Beyond'

afaqs! Digipub Awards
• Gold: Best Article Series: 'Trafficking of minor girls from Jharkhand to Cities' series
• Gold: Best Use of Podcast: 'Urdunama'
• Gold: Best Video Series: ‘लड़की हूं... पढ़ना चाहती हूं | India's Girls Out Of School'
• Silver: Best Coverage of Entertainment: The Quint
• Silver: Best Coverage of Sports: The Quint
• Silver: Best Innovation in Publishing: Multimedia Immersives by The Quint Lab
• Silver: Best Section: WebQoof
• Silver: Best Feature Article (Text): 'How Assam's Crackdown On Child Marriages Is Hurting Women, One Family at A Time'
• Silver: Best Video Feature: 'Single Mom Chanchal Sharma Drives an E-Rickshaw With Her Son Strapped To Her Chest'
• Silver: Best Video Series: 'Motherhood and Medals'
• Silver: Best Interactive Story: 'Flooded but Parched In Chennai: How Is the Coastal City Both Dry and Drowning?'
• Silver: Best Use of Infographics: 'Amritpal Singh's 350 km 'Escape Route': 6 Places in 2 Days. But Where Is He Now?'
• Bronze: Best Local Journalism: Khargone coverage
• Bronze: Best Investigative Story: 'Exclusive | Many Anti-Conversion Arrests in UP Defy the Law They Are Based On'
• Bronze: Best Brand Partnership: 'Sajjad's Story Of Connecting The Children Of Kargil to the World'

Human Rights Religious Freedom Journalism Awards
•Best Video Story on Human Rights and Religious Freedom (Joint Winner): Fatima Khan for 'Death Threats, Lost Friendships, Ruined Education—Human Cost of Karnataka’s Hijab Ban'

afaqs! The Future of News Awards
• Gold: Best Coverage of Social Issues: ''Are We Victims or Criminals?’ Child Brides in Gujarat Fight For Nutrition'
• Gold: Best Inquiry into Fake News: 'The Making of #BoycottPathaan'
• Gold: Best Investigative Reporting: 'The Witches of Jharkhand'
• Gold: Best Rural Reporting: ''Sacrificed For Dam, Not Statue of Unity': Why 6 Villages Want Their Lands Back'
• Gold: Best Talk Show: 'Badi Badi Baatein'
• Bronze: Best Follow-up Reporting: The Quint’s coverage on the controversy over Karan Kataria and LSE poll violations
• Bronze: Best Investigative Reporting: 'Exclusive | Many Anti-Conversion Arrests in UP Defy the Law They Are Based On'
afaqs! The Future of News Awards
• Gold: Best Coverage of Social Issues (English): ‘Uprooted: From Jammu to Srinagar, Stories of Kashmiri Pandits in Exile’
• Gold: Best Follow-up Reporting (English): ‘‘I’d Do It Again’: Hindu Man Who Saved Lives of 8 Muslims in Ayodhya in 1992’
• Gold: Best Investigative Reporting (English): ‘PM-CARES Promised Rs 100 Crore for Vaccine Development. Where Did That Money Go?’
• Gold: Best Rural Reporting (English): ‘'Apna Time Aayega': When Dalits Fight for Dignity’
• Gold: Best Coverage of Entertainment (English): ‘‘Dubbed & Superhit’: This is How South-Indian Films are Dubbed in Hindi’
• Gold: Best Mobile Phone Story (English): ‘Nagaland Killings: Telling The Story Through The Eyes of Those Left Behind’
• Silver: Best Current Affairs Programme (English): ‘Baizzat Bari: What Acquittal Means for Muslims Wrongfully Accused of Terror’
• Bronze: Best Coverage of Social Issues (English): ‘Voices Behind the Veil: The Human Cost of Karnataka's Hijab Ban’
• Bronze: Best Use of Infographics in a News Story: ‘Rising Waters and Sinking City: Mumbai Against the Tides’

RedInk Awards
• Award in Environment (TV) category: Tridip K Mandal and independent journalist Dominic Savio Diengdoh: ‘How a Village In Meghalaya Fought Against Uranium Mining’
• Award in Women Empowerment and Gender Equality (TV) category: Aishwarya Iyer:‘The System That Silences Rape: Tracking 4 Sexual Assault Survivors in UP's Banda’

tve Global Sustainability Film Awards
• Shortlisted for Young Filmmaker for the tve GSFA 2022: Himanshi Dahiya: ‘Rising Waters and Sinking City: Mumbai Against the Tides’

Laadli Media Awards (Regional)
• Jury Appreciation Citation: Mythreyee Ramesh: ‘Revisiting Chhoti Nirbhaya: How a 10-Year-Old Rape Survivor is Healing’

afaqs! Media Brand Awards
• Best Branded Content Campaign: ‘#MakeItPossible’ with Ariel

IMA South Indian Marketing Awards
• Gold: Branded Content: ‘#MakeItPossible’ campaign
• Silver: Branded Content: ‘#T20Championship with Ayaz Memon’

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards
• Gold: Best Use of Online Video: ‘Life in an Auto’
• Silver: Best News Website (or) Mobile Service: The Quint

RedInk Awards
• Award in Human Rights (TV) category: Tridip K Mandal and independent journalist Syed Shahriyar: ‘My Life in Kashmir’

StreamCon Asia Awards
• Gold: Podcast/Audio Content Creator of the Year: The Quint
• Gold: Best Podcast Show: ‘Urdunama’
• Silver: Best Video Campaign on Facebook: ‘Me, the Change’

Ramnath Goenka Awards
• Award in ‘Investigative Reporting’ category: Electoral Bonds coverage
• Award in ‘Uncovering India Invisible’ category: ‘Lynchistan’
• Award in ‘Hindi Journalism’ category: Muzaffarnagar Riots follow-up

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards
• Gold: Best Paid Content Strategy: BQ Blue — Bloomberg Quint
• Silver: Best in Audience Engagement: ‘Last Messages from Galwan’
• Bronze: Best Native Advertising/Branded Content Campaign: ‘#ChangeWhatYouCan’ with MG Motor

Adobe Vdonxt Awards
• Gold: Documentary: ‘Generation 1984: Living With the Horrors of the Anti-Sikh Riots’
• Gold: Documentary: ‘Mewat’s Meo Muslims Turn the Scars of Lynching into Haunting Songs’
• Gold: News & Features: ‘The Badass Women Photojournalists of Kashmir’
• Gold: News & Features: ‘This Festive Season, Watch Women Beat Stereotypes’
• Bronze: Documentary: ‘Don’t Be a Drag, Just Be a Queen: The Indian Drag Scene Is Here’
• Bronze: Documentary: ‘Two Years Later, Chhoti Nirbhaya Is Fearless But Still Haunted’
• Bronze: Documentary: ‘Born a Boy, Now a Woman: Stories of Sex Reassignment Surgery’
• Bronze: Animation: ‘If I Could Turn Back Time Ft. Akhlaq, Junaid and Pehlu Khan’
• Bronze: Lifestyle: ‘My Sleep Diary: How I Trained Myself to Go to Bed on Time’
• Bronze: News & Features: ‘Bollywood Backstage: A Glimpse Into Bollywood’s Paparazzi Culture’

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards
• Silver: Best Native Advertising/Branded Content Campaign: ‘The Bold Brunch’
• Silver: Best Use of Online Video: ‘The Making of Lynchistan: Killing in the Name of the Cow’
• Bronze: Best News Website or Mobile Service

WAN-IFRA World Digital Media Awards
• 3rd Place: Best Innovation to Engage Youth Audiences: ‘Talking Stalking’ campaign

RedInk Awards
• Award in Human Rights (TV) category: Tridip K Mandal
• Award in Lifestyle & Entertainment (TV) category: Vatsala Singh

Digipub World Awards
• Website of The Year (General News and Features): The Quint
• Website of The Year (Business): Bloomberg Quint
• Gold: Best Site Design (English): www.thequint.com
• Gold: Interactive Story: The Quint Lab
• Gold: Best Use of Social Media (English): ‘Finding Freedom’
• Gold: Best Native Advertising (English): ‘MP Tourism’
• Gold: Best Article/Video Feature: ‘Bollywood Paparazzi’
• Gold: ‘I Have A Question’ series
• Silver: Best Innovation in Publishing: ‘Talking Stalking’ series
• Silver: Best Article/Video Feature: ‘Rape is Consensual Inside Haryana's Rape Culture’
• Silver: ‘Help Chutki’ campaign
• Silver: ‘Let’s Talk Sex’ series

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards
• Gold: Best Innovation to Engage Youth Audiences: ‘Talking Stalking’ campaign
• Silver: Best Social Media Engagement: ‘My Report’
• Silver: Best Branded Content: ‘MP Tourism’
• Bronze: Best Use of Online Video: ‘Rape Is Consensual Inside Haryana's Rape Culture’
• Bronze: Best Social Media Engagement: Bloomberg Quint and Quintype

WAN-IFRA South Asian Digital Media Awards
• Gold: Best Use of Online Video: ‘Mannequin Challenge: ‘Raped, Attacked and Molested’
• Gold: Best Data Visualisation: ‘Modi@3: Only 1/10th of Ganga Clean-Up Budget Spent So Far’
• Gold: Best Innovation: IPL 2017 microsite
• Silver: Best Use of Online Video: ‘Acid: The Story of a Beautiful Woman’
• Silver: Best News Website

WAN-IFRA South Asian Digital Awards
• Gold: Best Reader Engagement
• Gold: Best Online Advertising Campaign: ‘I am Shatterproof’
• Gold: Best Use of Online Video: ‘The Wild West Of Uttar Pradesh’
• Bronze: Best News Mobile Service

हमारे साथ पार्टनरशिप करें
द क्विंट और क्विंट हिंदी की ब्रांड सॉल्यूशन्स टीम, क्रिएटिव डायरेक्टर्स, कॉपीराइटर्स, डिजाइनर्स, डिजिटल और प्रोडक्ट एक्सपर्टस का एक ग्रुप हैं, जो आपके ब्रांड को जगह-जगह पहुंचाना अच्छी तरह से जानते हैं. हम आसान एडवरटोरियल और प्रमोशन से एक कदम आगे जाते हैं — हमारे ब्रांडेड कंटेंट प्रोजेक्ट्स ने हमारे पार्टनर्स को उनके गोल्स तक पहुंचने में मदद की है और हमारी ऑडियंस को भी एंगेज रखा है.

इंटरैक्टिव कंटेंट से लेकर मजेदार वीडियो, सोशल मीडिया एंगेजमेंट, क्विज और भी कई नये आईडिया के साथ हमारी टीम हमेशा बाकियों से हटकर काम करती है. पिछले छह सालों से, हमने अपने इंटरैक्टिव वीडियो, स्टोरीटेलिंग विजेट और माइक्रोसाइट के लिए कई अवॉर्ड्स जीते हैं.

नए डिजिटल ट्रेंड शुरू करने के लिए हमारे साथ पार्टनर्शिप करें; हमसे इस ईमेल आईडी पर संपर्क करें - sales@thequint.com
हमारे साथ काम करें
अगर आप पत्रकारिता में यकीन करते हैं और उन कहानियों को सामने लाना चाहते हैं, जो सच्ची हैं और कड़ी मेहनत की मांग करती हैं, तो क्विंट हिंदी आपके लिए एकदम सही न्यूजरूम है.

हमारे पास कई रोल्स हैं, इस क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सही रहेंगे — चाहे वो कीबोर्ड के जरिये हो, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो, डूडल या एनिमेशन के जरिये. क्विंट हिंदी में, हम उम्मीदवारों से डिजिटल माध्यम में अपनी आवाज खोजने और उन्हें बांटने के लिए कहते हैं. हमारे कई प्लेटफार्म्स और स्पेशल प्रोजेक्ट के बीच, हमारे पास पत्रकारों, कैमरापर्सन, वीडियो एडिटर्स, डिजाइनर्स, सोशल मीडिया और प्रोडक्ट एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप है. आप यहां फिट हो सकते हैं!

हमसे इस ईमेल आईडी पर संपर्क करें - jobs@thequint.com

आप हमसे स्वतंत्र तरीके से जुड़कर अपने आर्टिकल, वीडियो या अन्य चीजों को भी शेयर कर सकते हैं. अपने स्टोरी आईडिया शेयर करने के लिए हमसे इस ईमेल आईडी पर संपर्क करें - teamhindi@thequint.com