बॉलिवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पड़ोसी के खिलाफ केस कर दिया है. सलमान के पड़ोसी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते वक्त सलमान के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से सलमान खान खफा हो गए हैं और उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.
सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड केवल मुंबई के बांद्रा में ही एक दूसरे के पड़ोसी नहीं है बल्कि दोनों मुंबई के पास रायगढ़ जिले के पनवेल में भी एक दूसरे के पड़ोसी है. पनवेल में सलमान खान का एक फॉर्महाउस है और उसी फॉर्महाउस के बगल में एक पहाड़ी पर केतन कक्कड़ का एक प्लॉट है.
सलमान द्वारा मुंबई सिटी सिविल अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार यहीं पर सलमान के पड़ोसी कक्कड़ ने एक इंटर्व्यू में उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिससे सलमान को ठेस पहुंची और उन्हें मानहानि का केस करना पड़ा. इसी शो में हिस्सा लेने वाले अन्य दो व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है.
यही नहीं सलमान खान ने यूट्यूब, सोशल मीडिया साइट्स- फेसबुक, ट्विटर और सर्च इंजन गूगल को भी इस मुकदमे में पक्षकार बनाया है और मांग की है कि उनके लिए किए गए 'अपमानजनक कंटेंट' को ब्लॉक करना चाहिए और कोर्ट उसे हटाने का निर्देश दे.
सलमान, कक्कड़ को उनके या उनके फॉर्महाउस के बारे में अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने या प्रकाशित करने से रोकने के लिए एक स्थायी आदेश भी चाहते हैं.
अदलात में चली सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अनिल एच लद्धड ने कक्कड़ को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 जनवरी को तय की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)