सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और एक्टर अभिषेक बच्चन की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो को अखिलेश यादव और अभिषेक बच्चन की हालिया मुलाकात का बताकर उत्तर प्रदेश चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - फिल्मी दुनिया के जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन जी आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात #2022_Me_Bicycle आना तय
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
गूगल पर (abhishek bacchan meet akhilesh yadav) कीवर्ड सर्च करने से हमें uttarpradesh.org वेबसाइट पर अगस्त 2017 का एक आर्टिकल मिला.
20 अगस्त, 2017 को पब्लिश हुए इस आर्टिकल में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हुई प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन की टीम ने भी हिस्सा लिया था. वो इसी दौरान लखनऊ पहुंचे थे और अखिलेश यादव से मिले थे. आर्टिकल में अखिलेश यादव का एक ट्वीट भी हमें मिला.
20 अगस्त, 2017 को किए गए अखिलेश यादव के इस ट्वीट में अखिलेश ने अभिषेक बच्चन और उनकी टीम को प्रो कबड्डी लीग के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. इस ट्वीट में वही फोटो है, जिसे सोशल मीडिया पर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
दैनिक भास्कर की साल 2017 की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि प्रो कबड्डी लीग में अभिषेक बच्चन की जयपुर टीम ने हिस्सा लिया था. और अभिषेक अपनी टीम की हौसला अफजाई करने लखनऊ पहुंचे थे.
ये सच है कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन, इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि अभिषेक बच्चन ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के लिए कैंपेन किया है या उन्हें समर्थन दिया है.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और अभिषेक बच्चन की 4 साल पुरानी फोटो को उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)