ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुपरमून’ खगोलीय घटना का बता शेयर किया जा रहा एनीमेटेड वीडियो

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खगोलीय घटना का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और उसके बाद गायब हो गया. ये घटना रूस और कनाडा के बीच आर्कटिक में हुई.

ये दावा 26 मई को हुए 'सुपरमून 2021' (चंद्रग्रहण) से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. जब चंद्रमा धरती के करीब आया था और 'सुपरमून' घटना हुई थी.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो एनिमेशन है यानी कंप्यूटर ग्राफिक्स की मदद से बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे में अंग्रेजी में लिखा है: “This is at Artic...Between Russia n Canada..Moon appears this big and disappears in about 30 seconds..What a sight.. [sic]”

(अनुवाद -"ये आर्कटिक में हुआ है...रूस और कनाडा के बीच. चंद्रमा इतना बड़ा नजर आया और 30 सेकंड में गायब हो गया..क्या नजारा है..)

'Jagat Darak’ नाम के ट्विटर यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक 47,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था.

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को केन्याई पॉलिटिशएन Mike Sonko के साथ-साथ कई लोगों ने इसी दावे के साथ शेयर किया है. ये वीडियो फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब हर जगह शेयर किया गया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

इसे यूट्यूब में भीअपलोड किया गया है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन में इस वीडियो से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फेसबुक पर इस वीडियो से संबंधित जरूरी कीवर्ड डालकर सर्च करके देखा. हमें ‘Ufologia Óvnis Ciência Astronomia’ नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया एक वीडियो पोस्ट मिला, जिसे 16 मई को शेयर किया गया था. इस वीडियो में वायरल वीडियो जैसे मिलते-जुलते विजुअल थे.

इस पोस्ट के कैप्शन में Tik Tok यूजर ‘Aleksey Nz' को विजुअल्स के लिए क्रेडिट दिया गया था.

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

फेसबुक पर शेयर किया गया वीडियो

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

Express VPN का इस्तेमाल करके इस वीडियो को TikTok में देखा. हालांकि, हमने इस दावे की पड़ताल करने के लिए अपवाद की तरह इसे इस्तेमाल किया है. हमने पाया कि यूजर ने 17 मई 2021 को अभी वायरल हो रहा वीडियो पब्लिश किया था. इसे 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

ये वीडियो 17 मई को पब्लिश किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Tik Tok)

हमने इस यूजर को Instagram पर भी सर्च किया. इंस्टाग्राम पर बताए गए यूजर के बायों के मुताबिक यूजर एक CGI एनीमेशन आर्टिस्ट है.

एनीमेटेड वीडियो शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है कि चंद्रमा ने कुछ सेकंड के लिए सूर्य को ढक लिया और फिर गायब हो गया.

यूजर एक एनीमेशन आर्टिस्ट है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंक की वेबकूफ टीम से एनीमेशन प्रोफेशनल सुहास उरकुडे ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो को लाइव-एक्शन और 3D ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

चंद्रमा और सूर्य शायद 3D एलीमेंट हैं, जहां सूर्य अपने आप में ही लाइट का सोर्स है. वीडियो का दूसरा भाग यानी ब्लैकआउट होने के बाद वाला हिस्सा भी 3D वातावरण की तरह दिखता है, क्योंकि पहले भाग की तुलना में वीडियो में दिख रही वनस्पति ज्यादा हरी-भरी दिख रही है.
एनीमेशन प्रोफेशनल, सुहास उरकुड़े

मतलब साफ है कि रूस और कनाडा के बीच खगोलीय घटना का बताकर ग्राफिक्स की मदद से तैयार किया गया एक एनीमेटेड वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×