ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी के हाथ में राम की तस्वीर दिखाती ये फोटो असली नहीं

असली तस्वीर में ओवैसी को कुछ लोग डॉ अंबेडकर का एक फोटो फ्रेम पेश कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन औवेसी, लोगों के बीच खड़े होकर हिंदू देवता राम की फोटो फ्रेम स्वीकार करते दिख रहे हैं. फोटो को इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है कि लगे ओवैसी हिंदू धर्म के प्रति सम्मान दिखाने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सच क्या है ?: इस तस्वीर को एडिट किया गया है. ओरिजनल फोटो साल 2018 की है और इसमें दलित समुदाय के कुछ लोग ओवैसी को डॉ बीआर अंबेडकर का फोटो फ्रेम भेंट कर रहे हैं.

  • हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमने गूगल लेंस की मदद से इस वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.

    इससे हमें असदुद्दीन ओवैसी के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर अप्रैल 2018 का एक पोस्ट मिला.

    इसके कैप्शन में कहा गया है कि मोची कॉलोनी के दलित समुदाय के लोगों ने हैदराबाद में बहादुरपुरा निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए ओवैसी का शुक्रिया अदा किया.

हमने देखा कि फोटो फ्रेम में डॉ बीआर अंबडेकर की तस्वीर है, न कि भगवान राम की. दोनों तस्वीरों में अंतर देखिए.

निष्कर्ष: राम की फोटो हाथ में लिए दिख रहे AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की फोटो असली नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×