ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bharat Jodo Yatra में राहुल गांधी को साधु के भेष में दिखाती फोटो असली नहीं

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कम्प्यूटर बाबा संग Rahul Gandhi की फोटो को एडिट किया गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) साधु के भेष में गले में मालाएं पहने दिख रहे हैं. फोटो कांग्रेस की भारत जोड़ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जोड़कर वायरल है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदू समुदाय का तुष्टिकरण करने के लिए राहुल इस रूप में नजर आ रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कम्प्यूटर बाबा संग Rahul Gandhi की फोटो को एडिट किया गया

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

(पोस्ट का अर्काइव यहां और यहां देखें)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर सच क्या है ? : राहुल गांधी की बताई जा रही ये फोटो एडिटेड है. असली फोटो में राहुल सफेद टीशर्ट और काले रंग की पेंट में दिख रहे हैं.

  • फोटो में एडिटिंग के जरिए नामदेव दास त्यागी के शरीर के ऊपर राहुल गांधी का चेहरा जोड़ा गया. नामदेव त्यागी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. वहीं वायरल फोटो में राहुल गांधी के शरीर के ऊपर एडिटिंग के जरिए सचिन पायलट का चेहरा जोड़ा गया.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर कांग्रेस के कई वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स से ट्वीट की गई इससे मिलती जुलती तस्वीरें हमें मिलीं.

  • हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हुबहू ऐसी ही फोटो मिली, जिससे एडिटिंग का खुलासा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • ओरिजनल फोटो में राहुल गांधी 'बाबा' के साथ चलते दिख रहे हैं, लेकिन राहुल खुद साधु के भेष में नहीं हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के कम्प्यूटर बाबा संग Rahul Gandhi की फोटो को एडिट किया गया

वायरल हो रही फोटो एडिटेड है

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो में राहुल गांधी के साथ कौन हैं ? : द इंडियन एक्सप्रेस की 3 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की यात्रा में नामदेव दास त्यागी शामिल हुए थे, जो आमतौर पर 'कम्प्यूटर बाबा' के नाम से मशहूर हैं. ये फोटो उस वक्त की है जब भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में पहुंची थी.

कम्प्यूटर बाबा काफी विवादों में भी रह चुके हैं. 2020 में उन्हें पंचायत स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल का निष्कर्ष: भारत जोड़ो यात्रा की एडिटेड तस्वीर इस गलत दावे से वायरल है कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान साधु के भेष में नजर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×