बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 4 मार्च को smoothie के बाउल की एक फोटो शेयर की. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ये झूठा दावा किया कि कंगना रनौत ने एक वेबसाइट से फोटो लेकर उसे खुद की बनाई डिश बताकर पोस्ट किया है.
कंगना रनौत ने फोटो पोस्ट कर लिखा - खुद के बनाए खाने से ज्यादा बेहतर मैं किसी भी और चीज को नहीं मानती. ये मेरी खुद की रेसिपी है. नाश्ते के लिए शहद और फलों से युक्त summer Smoothie.
दावा
एक सोशल मीडिया यूजर ने गूगल रिवर्स सर्च का रिजल्ट शेयर करते हुए दावा किया कि यही फोटो Kuvings वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.
फोटो फेसबुक पर भी इसी दावे से वायरल है
पड़ताल में हमने क्या पाया
कंगना रनौत द्वारा शेयर की गई फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें Kuvings वेबसाइट पर ‘spring acai recipe’ नाम की डिश की फोटो मिली. इस वेबसाइट पर अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई रेसिपी हैं. हालांकि, वेबसाइट पर दिख रही फोटो उस फोटो से बिल्कुल अलग है जो कंगना रनौत ने शेयर की.
दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि गूगल रिवर्स इमेज सर्च रिजल्ट का बताकर शेयर की जा रही फोटो एडिटेड है.
Kuvings वेबसाइट पर ऐसी कोई फोटो हमें नहीं मिली, जो कंगना रनौत की शेयर की गई फोटो से मिलती हो. कंगना ने वो फोटो भी शेयर की है, जिनमें वे हाथ में बाउल लिए दिख रही हैं.
हमने Taste of Home वेबसाइट पर ‘smoothie recipes’ कीवर्ड सर्च कर इस रैसिपी की फोटो देखी. इस फोटो को वायरल स्क्रीनशॉट से मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये स्क्रीनशॉट फेक है.
कंगना ने एक अन्य फोटो भी शेयर की है, जिसमें टेबल पर रखा smoothie का बाउल और ग्लास देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि कंगना रनौत ने गूगल से फोटो लेकर उसे खुद का बताकर शेयर किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)