ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे?

ये फर्जी दावा 2019 से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. ECI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

दावा

एक अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है. क्लिपिंग में खबर कहती है कि अगर आप लोकसभा चुनाव में वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता के बयान के आधार पर लिखा है कि एक वोटर पर चुनाव में 350 रुपए खर्च होते है. इसीलिए आयोग ने इतना पैसा काटने का फैसला किया है. क्योंकि अगर कोई वोट नहीं करता है तो इतना पैसा बर्बाद होता है.

रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि अगर किसी के अकाउंट में 350 रुपए नहीं होंगे तो ये पैसे उसके अगले मोबाइल रिचार्ज से कट जाएगा. इसका मतलब है कि वो 350 से ज्यादा का ही रिचार्ज करा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच या झूठ?

ये दावा गलत है. हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने होली के मौके पर इसे व्यंग के तौर पर पब्लिश भी किया था. अखबार के आर्टिकल के नीचे "बुरा न मानो होली है" भी लिखा था.

आर्टिकल के ऑनलाइन वर्जन भी इसके सच ना होने का डिस्क्लेमर देता है : "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह मजाक है और किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मराठी अखबार लोकमत ने भी इस खबर को ऑनलाइन शेयर किया और डिस्क्लेमर वही था: "बुरा न मानो होली है.”

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×