ADVERTISEMENT

अगर वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे?

ये फर्जी दावा 2019 से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है. ECI ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Updated
अगर वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कटेंगे?
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दावा

एक अखबार की क्लिपिंग वायरल हो रही है. क्लिपिंग में खबर कहती है कि अगर आप लोकसभा चुनाव में वोट देने नहीं गए तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे.

ये झूठी खबर वायरल हो रही है.
(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ये झूठी खबर वायरल हो रही है.
(फोटो: द क्विंट)

चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता के बयान के आधार पर लिखा है कि एक वोटर पर चुनाव में 350 रुपए खर्च होते है. इसीलिए आयोग ने इतना पैसा काटने का फैसला किया है. क्योंकि अगर कोई वोट नहीं करता है तो इतना पैसा बर्बाद होता है.

रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि अगर किसी के अकाउंट में 350 रुपए नहीं होंगे तो ये पैसे उसके अगले मोबाइल रिचार्ज से कट जाएगा. इसका मतलब है कि वो 350 से ज्यादा का ही रिचार्ज करा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनावों में वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे ₹350

Posted by Shekhar Mishra on Friday, March 22, 2019

लोकसभा चुनावों में वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे ₹350 इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न डालना महंगा पड़ जाएगा।...

Posted by Exam Times on Thursday, March 21, 2019
ADVERTISEMENT

सच या झूठ?

ये दावा गलत है. हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने होली के मौके पर इसे व्यंग के तौर पर पब्लिश भी किया था. अखबार के आर्टिकल के नीचे "बुरा न मानो होली है" भी लिखा था.

आर्टिकल के ऑनलाइन वर्जन भी इसके सच ना होने का डिस्क्लेमर देता है : "इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. यह मजाक है और किसी को आहत करना इसका मकसद नहीं है."

ADVERTISEMENT

यह लेख होली पर मनोरंजन के मकसद से लिखा गया है। यह सच्ची खबर नहीं है। बुरा न मानो, होली है। ;)

Posted by Navbharat Times Online on Thursday, March 21, 2019

मराठी अखबार लोकमत ने भी इस खबर को ऑनलाइन शेयर किया और डिस्क्लेमर वही था: "बुरा न मानो होली है.”

बुरा न मानो होली है...! :)

Posted by Lokmat on Thursday, March 21, 2019

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×