ADVERTISEMENT

किसान आंदोलन खत्म, उखड़ने लगे टेंट - सिंघु बॉर्डर पर कुछ ऐसा दिखा नजारा

सिंघु बॉर्डर पर घर जाने की तैयारी में जुटे किसान, जश्न की भी तैयारी

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

करीब 1 साल बाद दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अब अपने घरों की तरफ लौटने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार की तरफ से एमएसपी और बाकी मांगों को लेकर प्रस्ताव मिलने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया. किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डरों से अपने टेंट और बाकी सामान हटा रहे हैं. हमने सिंघु बॉर्डर जाकर ऐसे ही कुछ किसानों से बातचीत की.

ADVERTISEMENT

सामान लोड कर रहे हैं किसान

किसानों ने अपना आंदोलन शुरू होने के बाद दिल्ली की सीमाओं पर बड़े-बड़े टेंट लगाए थे. ये टेंट कई तरह के थे, कुछ टेंट में किसान नेता रहते थे, वहीं कुछ में बाकी प्रदर्शनकारी किसान... एक अलग से जगह मंच और भाषण देने के लिए भी बनाई गई थी. इन सबको अब हटाया जा रहा है.

किसान प्रदर्शनकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि, हमें यहां 6 महीने हो गए. बीच में एक बार घर गए थे. अब आखिरकार घर लौट रहे हैं. सरकार ने जो किया है वो पहले कर लेते तो काफी अच्छा होता. वहीं दूसरे किसानों ने कहा कि, हमें काफी खुशी हो रही है. हम सामान लोड कर रहे हैं. अभी दो दिन तक सामान पैक करेंगे और सारी चीजों को देखेंगे.
ADVERTISEMENT

किसानों ने कहा कि, लोगों को इतनी परेशानी नहीं हुई लेकिन सरकार ने इस दौरान ज्यादा अफवाह फैलाई. यहां आसपास रहने वाले लोगों को पूछ लीजिए. अबकी बारी हम छोड़ रहे हैं. पूरी लड़ाई का खर्चा हारने वाले को देना होता है. अगर दूसरी बार ये हुआ तो पूरा खर्चा भी सरकार से वसूला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×