करीब 1 साल बाद दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अब अपने घरों की तरफ लौटने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार की तरफ से एमएसपी और बाकी मांगों को लेकर प्रस्ताव मिलने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया. किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डरों से अपने टेंट और बाकी सामान हटा रहे हैं. हमने सिंघु बॉर्डर जाकर ऐसे ही कुछ किसानों से बातचीत की.
सामान लोड कर रहे हैं किसान
किसानों ने अपना आंदोलन शुरू होने के बाद दिल्ली की सीमाओं पर बड़े-बड़े टेंट लगाए थे. ये टेंट कई तरह के थे, कुछ टेंट में किसान नेता रहते थे, वहीं कुछ में बाकी प्रदर्शनकारी किसान... एक अलग से जगह मंच और भाषण देने के लिए भी बनाई गई थी. इन सबको अब हटाया जा रहा है.
किसान प्रदर्शनकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि, हमें यहां 6 महीने हो गए. बीच में एक बार घर गए थे. अब आखिरकार घर लौट रहे हैं. सरकार ने जो किया है वो पहले कर लेते तो काफी अच्छा होता. वहीं दूसरे किसानों ने कहा कि, हमें काफी खुशी हो रही है. हम सामान लोड कर रहे हैं. अभी दो दिन तक सामान पैक करेंगे और सारी चीजों को देखेंगे.
किसानों ने कहा कि, लोगों को इतनी परेशानी नहीं हुई लेकिन सरकार ने इस दौरान ज्यादा अफवाह फैलाई. यहां आसपास रहने वाले लोगों को पूछ लीजिए. अबकी बारी हम छोड़ रहे हैं. पूरी लड़ाई का खर्चा हारने वाले को देना होता है. अगर दूसरी बार ये हुआ तो पूरा खर्चा भी सरकार से वसूला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)