advertisement
भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसमें सबसे ज्यादा खर्च इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हुए. इसकी जानकारी मुंबई के एक एक्टिविस्ट को आईटीआई के जवाब में शनिवार को मिली.
आईटीआई एक्टिविस्ट जतिन देसाई ने कहा,
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन (बीओअर) ने देसाई की आईटीआई क्वेरी के जवाब में कहा कि केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और आउटडोर मीडिया में विज्ञापनों पर 713.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
देसाई ने कहा कि एक विशेष क्वेरी के अनुसार आरटीआई को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि विदेशी मीडिया में विज्ञापन जारी करने के लिए कितना पैसा खर्च किया गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)