advertisement
आर्थिक सर्वे 2018-19 में ईमानदारी से टैक्स देने वाले नागरिकों को सम्मानित करने का सुझाव दिया गया है. सर्वे के सुझावों के अनुसार, सर्वाधिक टैक्स चुकाने वालों को एयरपोर्ट पर राजनयिकों के समान छूट दी जा सकती है. इसके अलावा उनके नाम पर किसी सड़क या बिल्डिंग का नाम भी रखा जा सकता है. सर्वे में शहर के 10 बड़े टैक्सपेयर्स को सम्मानित करने का सुझाव भी दिया गया है.
इन सुझावों के पीछे सोच ये है कि टैक्स पेयर्स को सम्मानित करने से लोगों में टैक्स चुकाने की आदत को बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स चुकाएंगे.
सर्वे में दिए गए इन सुझावों को लेकर कहा गया है कि इस तरह के कदम से यह संदेश जाएगा कि ईमानदारी से टैक्स चुकाने वाले समाज में बहुत सम्मानित होते हैं.
बता दें, इससे पहले भी ऐसी खबरें आईं थीं कि सरकार ईमानदारी से टैक्स चुकाने वालों को सम्मानित करने के लिए कुछ खास कदम उठा सकती है. सरकार ने इसके लिए पिछले साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के तहत कमेटी भी गठित की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)