Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cryptocurrency पर लगेगा 30% टैक्स, Budget में सरकारी डिजिटल करेंसी लाने का ऐलान

Cryptocurrency पर लगेगा 30% टैक्स, Budget में सरकारी डिजिटल करेंसी लाने का ऐलान

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि RBI अगले साल भारत की अपनी डिजिटल मुद्रा लॉन्च करेगा जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.

क्विंट हिंदी
आम बजट 2022
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Cryptocurrency: 2021 में क्रिप्टो मालामाल, पिछड़ गए सभी पुराने साल</p></div>
i

Cryptocurrency: 2021 में क्रिप्टो मालामाल, पिछड़ गए सभी पुराने साल

(फोटो: Reuters)  

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया. FM निर्मला सीतारमण का ये अब तक का सबसे छोटा बजट था. लेकिन इस छोटे भाषण में भी वित्त मंत्री की एक घोषणा बड़ी है.

वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर 30% टैक्स लगाने का ऐलान किया है. इसके अलावा RBI भी अपनी डिजीटल करेंसी जारी करेगा जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.

क्रिप्टो पर 30 % टैक्स, बाजार में हाहाकार के आसार

सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि किसी भी क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार पर 30% कर लगाया जाएगा. वित्त मंत्री ने आम बजट 2022 में घोषणा की, अधिग्रहण की लागत को छोड़कर किसी भी कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि एक निश्चित सीमा से अधिक लेनदेन पर 1% की दर से क्रिप्टो भुगतान पर टीडीएस लगाया जाएगा. इसके अलावा जो लोग क्रिप्टो हासिल करेंगे उनपर भी टैक्स लगाया जाएगा.

क्रिप्टोकरेंसी पर 30% टैक्स है यानि कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हाहाकार मचने की आशंका है. यूथ सीधे तौर पर क्रिप्टो से जुड़ा है और जमकर निवेश कर रहा है. ब्रोकरचूजर के अनुसार भारत में दुनिया के सबसे ज्यागा क्रिप्टो मालिक हैं. ऐसे में 30% का भारी कर और उपर से TDS लगने पर इनवेसटर्स के मन में असंतोष जग सकता है.

दूसरी तरफ इसे इस रूप में भी देखा जा रहा है कि क्रिप्टो पर टैक्स लगाने का मतलब है सरकार ने क्रिप्टो को वैध करने की प्रकिया शुरु कर दी है. चूंकि क्रिप्टोक्यूरेंसी बिल अभी तक सामने नहीं आया है तो टैक्स लगाए जाने को क्रिप्टो में निवेश करने वाले सरकार की तरफ से एक सकारात्मक कदम के रूप में भी देख रहे हैं.

वजीरएक्स के सीईओ निश्चल शेट्टी ने कहा कि, "भारत आखिरकार भारत में क्रिप्टो क्षेत्र को वैध बनाने की राह पर है."

नांगिया एंडरसन इंडिया के अध्यक्ष राकेश नांगिया ने कहा कि

सरकार ने एक स्थिर और अनुमानित टैक्स सिस्टम पर बात की है और डिजिटल संपत्तियों के हस्तांतरण को टैक्स के दायरे में लाया गया है.

RBI अपनी डिजीटल करेंसी जारी करेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आरबीआई अगले साल भारत की अपनी डिजिटल मुद्रा लॉन्च करेगा जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित होगी.

इसके साथ ही, भारत कुछ ऐसे देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास अपनी केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) है. सीतारमण ने कहा, "RBI द्वारा 2022-23 से ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का उपयोग करके डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा. इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा."

डीवीएस एडवाइजर्स एलएलपी के पार्टनर सुंदर राजन टीके ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से कहा: "डिजिटल एसेट्स के टैक्स पर स्पष्टता लंबे समय से नहीं है और इस साल सप्ष्ट होने की उम्मीद है. डिजिटल संपत्ति पर 30% कर की घोषणा, सरकार की अपनी डिजिटल मुद्रा को लॉन्च करने के साथ मिलकर, एक संकेत है कि सरकार इसे हतोत्साहित करना चाहती है. इसका इरादा हो सकता है कि केवल एचएनआई ही ऐसा निवेश करें और सरकार क्रिप्टो को मुद्रा के रूप में अनुमति न दे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या होता है वर्चुअल डिजीटल असेट?

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान क्रिप्टोकरेंसी पर 30% टैक्स का ऐलान करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी शब्द का प्रयोग नहीं किया बल्कि 'वर्चुअल डिजीटल असेट' शब्द का प्रयोग किया है, तो आइए समझते हैं इस शब्द का क्या मतलब है.

कोई भी जानकारी या कोड या संख्या या टोकन (बशर्ते वो भारतीय या विदेशी मुद्रा न हो), यदि क्रिप्टोग्राफिक माध्यमों से उत्पन्न होता है तो उसे वर्चुअल डिजीटल असेट की कैटेगिरी में रखा जाता है. साधारण भाषा में आप इसे डिजीटल संपत्ति कह सकते हैं. किसी भी वित्तीय लेनदेन या निवेश में इसका उपयोग किया जा सकता है, लेकिन ये सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं है. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से इकट्ठा किया जा सकता है और इससे व्यापार भी संभव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2022,01:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT