advertisement
देश का सबसे बड़ा LIC का IPO 4 मई को खुलने के बाद 9 मई को बंद हो गया. आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. एलआईसी के पॉलिसीधारकों को शेयर्स खरीदने पर 60 रुपये की छूट दी गई, जबकि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी गई, इनके लिए अलग से रिजर्व कोटा भी निर्धारित था.
लेकिन अब जिन्होंने निवेश किया है उन्हें शेयर्स की अलॉटमेंट किस दिन होगी, इसे कहां और कैसे चेक कर सकते हैं और अगर अलॉटमेंट नहीं मिला तो रिफंड कब होगा, ऐसे सारे सवालों के जवाब जानिए.
कब होगा LIC के शेयर्स का अलॉटमेंट?
एलआईसी आज अपने शेयर्स का अलॉटमेंट कर सकता है. कंपनी चाहती तो अलॉटमेंट एक दिन पहले भी दे सकती थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि आज एलआईसी शेयर्स का अलॉटमेंट कर सकती है.
मैं पॉलिसीधरक हूं, मुझे किन बातों को सुनिश्चित करना होगा?
यदि आप एलआईसी पॉलिसीधारक हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका पैन एलआईसी के सिस्टम में अप टू डेट है और आपके पास डीमैट अखाउंट भी होना जरूरी है. ध्यान दें कि एलआईसी का अलॉटमेंट जानने के लिए आपके पैन कार्ड की जानकारी एलआईसी और आपके डीमैट खाते दोनों में समान होनी चाहिए.
LIC IPO अलॉटमेंट को कैसे चेक कर सकते हैं?
वैसे तो अलॉटमेंट की जानकारी कई अन्य वेबसाइट्स और एप पर उपलब्ध होंगी. साथ ही आप बीएसई यानि BSE (Bombay Stock Exchange) की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे.
सबसे पले आप इस यूआरएल पर जाए-https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
इसके बाद इश्यू टाइप सिलेक्ट करें. इश्यू नेम, एप्लिकेशन नंबर, PAN कार्ड डिटेल्स के बाद एक बॉक्स खुलेगा जिसमें “I’m not a robot” पर टिक करें. आखिरी में सर्च पर क्लिंक करें और LIC IPO का स्टेटस मिल जाएगा.
अगर अलॉटमेंट नहीं मिला तो कब मिलेगा रिफंड?
अगर शेयर्स का अलॉटमेंट नहीं मिल पाता है तो अलॉटमेंट के अलगे दिन से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा. अगर आज यानि 12 मई को अलॉटमेंट हो जाता है तो 13 मई से रिफंड करना शुरू हो जाएगा.
अगर आपको अलॉटमेंट मिलता है तो 16 मई को आपके डीमेट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट हो जाएंगे और 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई और एनएसई) पर एलआईसी के शेयर्स लिस्ट हो जाएंगे.
बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. एलआईसी का आईपीओ 2.95 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. पॉलिसीधारकों का हिस्सा 6.12 गुना सब्सक्राइब हुआ, इसके बाद कर्मचारी के कोटे का 4.4 गुना बुक हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)