ADVERTISEMENTREMOVE AD

LIC IPO: ग्रे मार्केट में बुरी स्थिति, LIC शेयर पर प्रीमियम घटकर 8-10 रुपये हुआ

हफ्तेभर पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति अच्छी थी. शेयर पर प्रीमियम 100-105 रुपये तक पहुंच गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO) को सब्सक्राइब करने की तारीख निकल चुकी है. 902-949 रुपये के प्राइस बैंड के साथ लॉन्च हुए इस आईपीओ की निवेशकों के बीच खूब डीमांड थी जो कि उसके ओवर सब्सक्रिप्शन से भी पता चलता है.

लेकिन ग्रे मार्केट (Grey Market) में इसकी स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही. LIC के शेयर का ग्रे मार्केट में प्रीमियम टॉप लेवल से 90 फीसदी फिसला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर प्रीमियम घटकर 8-10 रुपये हो गया है. यह 90 फीसदी तक गिरा है. हफ्तेभर पहले ही ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति अच्छी थी. शेयर पर प्रीमियम 100-105 रुपये तक पहुंच गया था. स्टॉक मार्केट में लगातार रह रही बूरी स्थिति की वजह से इसका असर ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर के प्रीमिमय पर पड़ रहा है.

IPO Watch के अनुसार भी एलआईसी शेयर का भाव 10 रुपये दिखा रहा है. 9 मई को यह 40 रुपये पर था, जबकि 6 मई को यह 50 रुपये पर. IPO खुलने के पहले ग्रे मार्केट में LIC का प्रीमयम 85 रुपये तक गया था.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओं को 2.9 गुना सबस्क्राइब किया गया. आईपीओ को साइज 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स का था लेकिन 46.77 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिलीं हैं.

पॉलिसीधारकों के हिस्से का 5.97 गुना, कर्मचारियों के हिस्से का 4.31 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से का 1.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है जबकि QIB के आरक्षित हिस्से का 2.83 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों का 2.8 गुना बुक किया गाया है.

क्या है ग्रे मार्केट? 

आईपीओ मार्केट और आईपीओ ग्रे मार्केट का कोई आधिकारिक संबंध नहीं है. ग्रे मार्केट एक तरह का अनौपचारिक (Unofficial) मार्केट है. ग्रे मार्केट ट्रेडिंग आम तौर पर तब होती है जब कोई स्टाॅक जिसे मार्केट से ट्रेड के लिए सस्पेंड कर दिया गया है या जब कोई नई सिक्योरिटीज लिस्ट होने से पहले खरीदी या बेची जाती है. जैसे अभी एलआईसी का आईपीओ लिस्ट नहीं हुआ है.

बता दें कि एलआईसी के शेयर 12 मई को अलॉट किए जाएंगे. इस आईपीओ में जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं हो पाएंगे उन्हें अपने पैसों का रिफंड बैंक अकाउंट में 13 मई से मिलने लगेगा. जिन्हें अलॉटमेंट मिलेगा उनके डीमैट अकाउंट में एलआईसी के शेयर 16 मई को क्रेडिट कर दिए जाएंगे. 17 मई से एलआईसी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×