Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2024: अंतरिम बजट में महिलाओं, युवाओं, शिक्षा के लिए क्या है खास?

Budget 2024: अंतरिम बजट में महिलाओं, युवाओं, शिक्षा के लिए क्या है खास?

Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना से 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. तीन करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने की योजना है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
बजट में महिलाओं के लिए ऐलान
i
बजट में महिलाओं के लिए ऐलान
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में महिलाओं, युवा, नौकरी और शिक्षा के महत्वपूर्ण एलान किए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट पेश करने के दौरान कहा, "हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशा और विश्वास है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर एक बार फिर लोगों द्वारा एक शानदार जनादेश मिलेगा.

वित्त मंत्री ने कहा, गरीब, किसान, महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर रहेगा. हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं. महिलाओं को दिया गया 30 करोड़ मुद्रा लोन दिया गया.

महिलाओं के लिए क्या?

वित्त मंत्री ने कहा,  तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है. महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं. पिछले 10 साल में 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण महिला उद्यमियों को दिए गए. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% आवास महिलाओं को मिले हैं."

वित्त मंत्री ने कहा,

"उच्च शिक्षा में महिला नामांकन 10 वर्षों में 28% बढ़ा, एसटीईएम पाठ्यक्रमों में, लड़कियां और महिलाएं 43% नामांकन करती हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. ये सभी कदम कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी में परिलक्षित होते हैं. तीन तलाक को अवैध बनाने, संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 1/3 सीटों के आरक्षण, पीएम आवास योजना के तहत महिलाओं के लिए 70% से अधिक घरों ने उनकी गरिमा को बढ़ाया है."

वित्त मंत्री ने कहा, "लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा. 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. तीन करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने की योजना है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया."

युवाओं के लिए क्या?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवा शक्ति प्रौद्योगिकी के लिए योजना तैयार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा, स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. 54 लाख युवाओं को कुशल और पुनः कुशल बनाया है.

वित्त मंत्री ने कहा,

"देश को गर्व है कि हमारे युवा खेलों में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं. 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है. शतरंज के कौतुक और हमारे नंबर 1 रैंक के खिलाड़ी प्रज्ञानानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी. आज भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी."

वित्त मंत्री बोलीं, "पीएम मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ युवाओं को उद्यमशीलता के लिए 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ ऋण मंजूर किए गए हैं. फंड ऑफ फंड्स, स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी योजनाएं हमारे युवाओं की सहायता कर रही हैं. वे अब रोजगार देने वाले बन रहे हैं."

शिक्षा के लिए क्या हुआ एलान?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति बनेगी. 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं. बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा का विकास किया गया. जिसमें 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय शामिल हैं.

रोजगार के लिए क्या?

वित्त मंत्री ने रोजगार को लेकर कहा, "जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं. देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है. जनता ने हमें दूसरी बार सरकार में चुना. हमने व्यापक विकास की बात की. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े."

पहले से ही  युवाओं, महिलाओं  और कम आमदनी वालों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. वित्त मंत्री के इस एलान के बाद महिलाओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT