ADVERTISEMENTREMOVE AD

Interim Budget: "ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है", अंतरिम बजट पर PM मोदी

Union Budget 2024 Live Updates: ये अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें सरकार किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Budget 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया.

सरकार ने डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का बजट साल 2023-24 में 60,000 करोड़ रुपए था, जो 24-25 में बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है. रक्षा खर्च में 11.1% की बढ़ोतरी, अब यह GDP का 3.4% होगा.

वित्त मंत्री ने बताया कि करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं. अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है.

2:33 PM , 01 Feb

Interim Budget Speech Live: "यह दूरदर्शी बजट विकसित भारत की नींव रखता है"- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अंतरिम बजट पर कहा, "यह दूरदर्शी बजट विकसित भारत की नींव रखता है... हम सिर्फ 'गरीबी हटाओ' का नारा नहीं देते बल्कि गरीबी दूर करते हैं. लखपति दीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. इस बजट में पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:29 PM , 01 Feb

Interim Budget Speech Live: गरीब, महिला, युवा, किसान पर ये बजट केंद्रित रहा- मोहन यादव

अंतरिम बजट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाने का प्रयास सभी विभाग कर रहे हैं. आज अंतरिम बजट पेश किया. गरीब, महिला, युवा, किसान पर ये बजट केंद्रित रहा. आने वाले समय में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है."

0
1:53 PM , 01 Feb

Interim Budget Speech Live: बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है."

1:20 PM , 01 Feb

Interim Budget Speech Live: मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था- हरसिमरत कौर

शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि 'हम जुलाई में बजट पेश करेंगे'. आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते. आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 01 Feb 2024, 10:21 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×