Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले 3 महीने सरकार देगी EPF का पैसा,कंपनी-कर्मचारी दोनों का फायदा 

अगले 3 महीने सरकार देगी EPF का पैसा,कंपनी-कर्मचारी दोनों का फायदा 

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
i
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(फोटो : PTI)

advertisement

पीएम मोदी ने जो 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है उसमें से नौकरीपेशा लोगों को के लिए कुछ खास ऐलान किए गए हैं. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि एम्पलॉइज प्रॉविडेंड फंड को लेकर जो सुविधा दी गई थी उसे 3 महीने और बढ़ाया जाएगा.

अगले तीन महीने, जून, जुलाई, अगस्त में भी EPF में कंपनियों और कर्मचारियों की देनदारी सरकार देगी.

इससे लोगों को करीब 2,500 करोड़ की बचत होगी और इसका फायदा 70.22 लाख कर्मचारियों को होगा. सरकार के इस फैसले से करीब 3.6 लाख कंपनियों को फायदा हुआ.

वहीं अनिवार्य PF कंट्रीब्यूशन में कंपनियों को छूट दी गई है. कंपनियों को इसमें 12 के बजाय 10% का ही योगदान देना होगा. सरकारी कंपनियों पर ये लागू नहीं होगा, सरकारी कंपनियों के कर्मचारी सिर्फ 10% दे पाएंगे. इससे करीब 6,750 करोड़ की बचत होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

20 लाख करोड़ रुपये का है आत्मनिर्भर भारत पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया. सीतारमण ने कहा कि हर वर्ग से बात करके आर्थिक राहत पैकेज को बनाया गया है. पीएम भी चर्चा में शामिल रहे, मंत्रालयों से कई बार बातचीत करके पैकेज तैयार किया गया है. आर्थिक पैकेज का मकसद ग्रोथ और आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने बताया कि पांच पिलर पर आधारित होगा आत्मनिर्भर अभियान. अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली (सिस्टम), उत्साहशील आबादी, मांग.

इसके लिए ये सुधार करने होंगे- लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ. जोर लोकल रहेगा-हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने दरवाजे बंद कर लेंगे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT