प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया है. अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया. सीतारमण ने कहा कि हर वर्ग से बात करके आर्थिक राहत पैकेज को बनाया गया है. पीएम भी चर्चा में शामिल रहे, मंत्रालयों से कई बार बातचीत करके पैकेज तैयार किया गया है. आर्थिक पैकेज का मकसद ग्रोथ और आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने बताया कि पांच पिलर पर आधारित होगा आत्मनिर्भर अभियान.
1. अर्थव्यवस्था 2. बुनियादी ढांचा 3. प्रणाली (सिस्टम) 4. उत्साहशील आबादी 5. मांग
इसके लिए ये सुधार करने होंगे- लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ. जोर लोकल रहेगा-हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपने दरवाजे बंद कर लेंगे
वित्तमंत्री ने बताया-सरकार ने अबतक क्या क्या किया?
- डीबीटी आधारित सुधार किए-इससे लॉकडाउन में भी गरीबों को मदद मिली
- जनधन खातों, आधार और मोबाइल टेक से काफी मदद मिली
- उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत
- गरीबों को फायदा पहुंचाने वाली ये योजनाएं विकास को नजर में बनाई गई थीं
- कारोबार को आसान बनाने के लिए भी कई सुधार किए
- इंफ्रा सुधार किए
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गिनाएं लॉकडाउन में किए गए काम
- लॉकडाउन के तुरंत बाद पीएम गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की
- 52,606 करोड़ रूपए 41 करोड़ खाते में दिए गए
- 18000 करोड़ की दाल और अनाज दिए गए
- 48 टन गेहूं और चावल दिया गया
- 69 करोड़ राशन कार्ड धारियों को दिया
- 6.2 राशनकार्ड धारियों को दाल मिली
- बिना कार्ड वालों को भी अनाज दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को देश को संबोधित कर 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा, ऐसे में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया है.पीएम मोदी ने अपने भाषण में ये भी कहा था कि पहले के ऐलान को मिला दें तो ये 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज है.
बता दें कि पीएम ने अपने संबोधन में लॉकडाउन-4 का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि आने वाला लॉकडाउन नए रंग-रूप का होगा. वहीं इसके नियम भी अलग होंगे. इसके साथ ही पीएम ने ये संकेत भी दिए कि अब चौथे लॉकडाउन में कई तरह की छूट दी जा सकती हैं.
सबसे पहले 18 मार्च को राष्ट्र को संबोधित कर लोगों से 22 मार्च को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच 'जनता कर्फ्यू' का पालन करने की अपील की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 21-दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी और फिर 14 अप्रैल को उन्होंने इसे 3 मई तक 19 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया था.
हालांकि, सरकार ने इसके बाद भी 17 मई तक दो और सप्ताह के लिए लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)