Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Go First: 4 फरवरी तक सभी उड़ानें रद्द, क्या अब फिर कभी नहीं उड़ पाएगी गो फर्स्ट?

Go First: 4 फरवरी तक सभी उड़ानें रद्द, क्या अब फिर कभी नहीं उड़ पाएगी गो फर्स्ट?

Go Air का एकमात्र संभावित खरीदार जिंदल पावर लिमिटेड भी बोली में शामिल नहीं होगा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Go First: 4 फरवरी तक सभी उड़ानें रद्द, क्या अब फिर कभी नहीं उड़ पाएगी गो फर्स्ट?</p></div>
i

Go First: 4 फरवरी तक सभी उड़ानें रद्द, क्या अब फिर कभी नहीं उड़ पाएगी गो फर्स्ट?

फोटो- एक्स

advertisement

भारत में फेल हुई कई एयरलाइन की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने की संभावना अधिक हो गई है. ये नाम है गो एयर (Go Air) कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने नवंबर में इस्तीफा दे दिया, कंपनी पिछले 6 महीने से अपने स्टाफ को पैसा नहीं दे पाई और गो फर्स्ट (Go first) पायलट लगातार दूसरी नौकरी खोज रहे हैं.

हाल में गो एयर ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि उसने 4 फरवरी तक सभी निर्धारित उड़ानों को रद्द कर दिया है. दरअसल, इस साल के मई से गो एयर की उड़ानें ग्राउडेंड हैं यानी उनका संचालन बंद है.

ब्लूमबर्ग की एक खबर के अनुसार, जिंदल पावर लिमिटेड जो दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत गो का एकमात्र संभावित खरीदार है. इसने भी बोली लगाने से इनकार कर दिया है. वहीं गो एयर को अपना 6,500 करोड़ रुपये का कर्ज लौटाना है, साथ ही गो एयर की कुल देनदारी 11,500 करोड़ रुपये है.

फिलहाल, यही आशंका जताई जा रही है कि गो एयर के वापस उड़ान भरने की संभावना कम से कम ही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि एयरलाइन कंपनी गो की स्थापना 2005 में अरबपति नुस्ली वाडिया के वाडिया ग्रुप ने की थी, जो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी चलाता है. वाडिया पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के पोते हैं.

ब्लूमबर्ग ने नई दिल्ली स्थित स्टारएयर कंसल्टिंग के अध्यक्ष हर्ष वर्धन के हवाले से बताया कि एयरलाइन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए गो ने भारी कर्ज लिए ताकी लीज पर लिए एयरक्राफ्ट का पैसा चुका सके, एयरपोर्ट फीस दे सके और स्टाफ को पैसे दे सके. ये तब हुआ महामारी का दौर चल रहा था.

दुनियाभर की एविएशन इंडस्ट्री को महामारी की वजह से काफी झटका लगा था. कम से कम 68 एयरलाइंस दिवालियापन संरक्षण में शामिल थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT