Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST काउंसिल ने की 143 चीजों के दाम बढ़ाने की सिफारिश, राज्यों से मांगी सलाह

GST काउंसिल ने की 143 चीजों के दाम बढ़ाने की सिफारिश, राज्यों से मांगी सलाह

GST काउंसिल नवंबर 2017 और 2018 में जिन चीजों के जीएसटी के दामों में कटौती की थी उसे वापस ले सकती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>GST काउंसिल ने की 143 चीजों के दाम बढ़ाने की सिफारिश</p></div>
i

GST काउंसिल ने की 143 चीजों के दाम बढ़ाने की सिफारिश

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

देश में जनता पर एक बार फिर महंगाई का घातक प्रहार हो सकता है. GST काउंसिल ने राज्यों से 143 आइटम्स पर GST स्लैब बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे हैं. माना जा रहा है कि राजस्व बढ़ाने के लिए GST के तहत प्रस्तावित दर युक्तिकरण के हिस्से के रूप में 143 वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में बदलाव हो सकता है.

इन आइटम्स पर बढ़ सकता है टैक्स

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,

  • पापड़, गुड़, पॉवर बैंक, घड़ी, सूटकेस, परफ्यूम

  • टीवी (32 इंच तक का), चॉकलेट, कपड़े,

  • गॉगल्स, फ्रेम, वाशबेसिन, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर

  • हैंड बैग्स, च्यूइंग गम, नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक

  • चश्मा और चमड़े की चीजों के दाम बढ़ सकते हैं.

आपको बता दें कि इन 143 वस्तुओं में से 92 प्रतिशत को 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब से 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब में लाने का का प्रस्ताव है.

2019 चुनाव से पहले हुई थी टैक्स में कटौती

साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले GST काउंसिल ने दिसंबर 2018 और नवंबर 2017 में जिन चीजों के जीएसटी के दामों में कटौती की थी उसे भी वापस ले सकती है.

गुवाहाटी में हुई नवंबर 2017 की बैठक में परफ्यूम, चमड़े के सामान, चॉकलेट, कोको पाउडर, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, पटाखों, प्लास्टिक के फर्श कवरिंग, लैंप और साउंड रिकॉर्डिंग उपकरण जैसी वस्तुओं की दरें कम कर दी गईं थी. माना जा रहा है कि इन चीजों पर फिर से टैक्स बढ़ाया जा सकता है.

इसी तरह, दिसंबर 2018 की बैठक में रंगीन टीवी सेट (32 इंच से नीचे), डिजिटल और वीडियो कैमरा, पावर बैंक जैसी वस्तुओं के लिए GST दरों को कम किया गया था. अगर GST काउंसिल की मौजूदा सिफारिशों को मान लिया जाता है तो अब आपको इन सभी चीजों के ज्यादा पैसे देने होंगे.

28% टैक्स स्लैब में आ सकती हैं ये वस्तुएं

  • चमड़े के सामान, घड़ी, रेज़र, परफ्यूम,

  • प्री-शेव/आफ्टर-शेव, डेंटल फ्लॉस, चॉकलेट

  • वफल, कोको पाउडर, कॉफी के अर्क और कॉन्संट्रेट

  • गैर-मादक पेय, हैंडबैग/शॉपिंग बैग

  • सिरेमिक सिंक, वॉश बेसिन, प्लाईवुड

  • दरवाजे, खिड़कियां, बिजली के उपकरण (स्विच, सॉकेट आदि)

पापड़ और गुड़ जैसी वस्तुएं शून्य से 5 प्रतिशत कर स्लैब में जा सकती हैं. वहीं अखरोट पर GST दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी, कस्टर्ड पाउडर पर 5 फीसदी से 18 फीसदी और लकड़ी के टेबल और बरतन पर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया जा सकता है.

कुछ चरण में हो सकते हैं बदलाव

GST परिषद ने 143 प्रोडक्ट्स के टैक्स स्लैब बदलाव का प्रस्ताव राज्यों को भेजा है. ताजा महंगाई दर को देखते हुए माना जा रहा है कि टैक्स में बदलाव कुछ चरणों में हो सकता है. आपको बात दें कि मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, जबकि मार्च में खुदरा महंगाईदर बढ़कर 17 महीने के उच्च स्तर 6.95 प्रतिशत पर पहुंच गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT