ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से थोक महंगाई मार्च में 14.55% पर पहुंची- केंद्र

आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में थोक महंगाई दर 13.11% पर थी जबकि जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 13.68% थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र ने सोमवार को बताया कि WPI यानी थोक मुद्रास्फीति (थोक महंगाई) मार्च 2022 में बढ़कर 14.55% हो गई है. पिछले साल मार्च 2021 में यह दर 7.89% थी.

केंद्र ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि, "मार्च 2022 में मुद्रास्फीति (महंगाई) की उच्च दर मुख्य रूप से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, खनिज तेल, मूल धातुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण हुई है और ग्लोबल सप्लाय चेन में रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष की वजह से हुई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में थोक महंगाई दर 13.11% पर थी जबकि जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 13.68% थी.

थोक महंगाई क्या होती है?

होलसेल प्राइस इंडेक्स या थोक महंगाई इस इंडेक्स से थोक बाजार में सामान की औसत कीमतों में हुए बदलाव का पता चलता है. इस इंडेक्स की मदद से डिमांड और सप्लाय की स्थिति का भी पता चल जाता है.

ध्यान रहे इस इंडेक्स में सर्विस सेक्टर की कीमतों को शामिल नहीं करते हैं. थोक महंगाई को मापने के लिए 2011-12 के साल को बेस ईयर को देखा जाता है. पहले इसे मापने का बेस ईयर 2004-2005 था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×