advertisement
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) आज, यानी 17 मई को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हो गई. अपने लिस्टिंग के पहले दिन LIC के शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस से 73.55 रुपये कम 875.45 रुपये पर बंद हुए. वहीं, NSE पर 8.01 फीसदी गिरावट के साथ 873 रुपए पर बंद हुए.
बता दें, LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है. NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ. वहीं, BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ.
शुरुआती गिरावट के बाद एलआईसी ने कुछ नुकसान की भरपाई की है, दिन के 10 बजकर 45 मिनट पर एलआईसी 48.45 रुपये मतलब 5.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 900.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एलआईसी के आईपीओ ने आज 920 रुपये के इंट्रा डे हाई और 860.10 रुपये के इंट्रा डे लो को छुआ है.
वहीं 12:22 बजे, शेयर 58.95 रुपये मतलब 6.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 890.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
लिस्टिंग के बाद एलआईसी (LIC listing) देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान बन गई है.
एलआईसी का आईपीओ 4 मई से लेकर 9 मई के बीच 6 दिनों के लिए खुला था. आखिरी दिन इश्यू कुल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. इन्वेस्टर्स ने 16.2 करोड़ इक्विटी शेयर्स के मुकाबले 47.83 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई.
एलआईसी के पॉलिसीधारकों को शेयर्स खरीदने पर 60 रुपये की छूट दी गई, जबकि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट दी गई, इनके लिए अलग से रिजर्व कोटा भी निर्धारित था.
मालूम हो कि LIC का गठन 1 सितंबर, 1956 को 245 निजी जीवन बीमा कंपनियों का विलय और राष्ट्रीयकरण करके 5 करोड़ रुपये की प्रारंभिक पूंजी (इनिशियल कैपिटल) के साथ किया गया था.
LIC के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार "भारत की संसद ने 19 जून 1956 को जीवन बीमा निगम अधिनियम पारित किया, और भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर, 1956 को की गई थी. इसका उद्देश्य जीवन बीमा को और भी व्यापक रूप से और खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाना था ताकि यह देश में सभी बीमा योग्य व्यक्तियों तक पहुंच सके और उन्हें उचित लागत पर पर्याप्त वित्तीय कवर प्रदान किया जा सके."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)