Share Market News This Week: कैबिनेट के टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज और बैड बैंक को सपोर्ट देने की घोषणा से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रही. घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन रिकॉर्ड हाई बनाया. आइये देखते हैं निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शेयरों से-
16 सितंबर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने पहली बार 59,000 का आंकड़ा पार किया.
इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 1130.00 | कुल उछाल- 13.06%)-
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. इस बैंक की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. बीते 1 वर्ष में इस बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का मुनाफा बना करके दिया है. जून तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर (YoY) लगभग 100 फीसदी बढ़ते हुए ₹1,061 करोड़ रहा.
50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.54 प्रतिशत मजबूत हुआ.
कोटक महिंद्रा बैंक (शेयर प्राइस: 2007.95 | कुल उछाल: 10.46%)-
भारत के प्राइवेट बैंकों में मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दूसरा स्थान रखने वाला कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) वित्तीय जगत में बड़ा नाम है. 3,98,181 करोड़ की मार्केट कैप वाले इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 56% का रिटर्न दिया है. जून तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के 2553 करोड़ की तुलना में घटते हुए 1794 करोड़ रहा.
ITC (शेयर प्राइस- 231.15 | कुल उछाल- 8.70%)-
कंपनी का बिजनेस काफी फैला हुआ है. आईटीसी होटल, सिगरेट, पेपर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स समेत कई बिजनेस में है. कई सालों तक बिल्कुल भी उतार-चढ़ाव ने होने के कारण आईटीसी का स्टॉक मीम प्रेमियों के बीच काफी फेमस है. हालांकि इस हफ्ते इस आईटीसी के शेयर में तेजी रही. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर प्राइस में 32% की उछाल देखी गई है.
NTPC (शेयर प्राइस- 123.75 | कुल उछाल- 8.03%)-
नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है. कंपनी मुख्य तौर पर बिजली के उत्पादन और इससे जुड़े कामों में है. कंपनी का मार्केट कैप 120 लाख करोड़ रुपयों का है. रिटर्न की बात करे तो एनटीपीसी ने पिछले एक साल में 40% का रिटर्न दिया है. जून तिमाही में कंपनी को ₹3,241 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ.
GAIL (शेयर प्राइस- 154.10 | कुल उछाल- 6.17%)-
गैस प्रोसेसिंग और वितरण कंपनी गेल इंडिया पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है. कंपनी के शेयर ने अंतिम 12 महीनों में निवेश पर 75% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 68,426 करोड़ का है. जून तिमाही में गेल इंडिया का नेट प्रॉफिट मार्च क्वार्टर के 2042 करोड़ की तुलना में गिरते हुए 1727 करोड़ रहा.
इन स्टॉक्स के अलावा भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, SBI, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों को भी इस हफ्ते अच्छा मुनाफा हुआ.
वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते बपीसीएल, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट बैंक इत्यादि के शेयर को नुकसान हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)