Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm IPO में आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह, पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

Paytm IPO में आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह, पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

Paytm का आईपीओ 8 नवंबर को निवेशकों के लिए खुला था.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पेटीएम आईपीओ में निवेशकों ने खूब दिखाई रूचि</p></div>
i

पेटीएम आईपीओ में निवेशकों ने खूब दिखाई रूचि

(फोटो: पेटीएम)

advertisement

पेटीएम आईपीओ (Paytm IPO) लॉन्च के तीसरे और आखिरी दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई है, यह 8 नवंबर को खुला था. इस IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इशू बताया जा रहा है.

आखिरी दिन निवेशकों ने दिखाया उत्साह

मनी कंट्रोल वेबसाइट के अनुसार 10 नवंबर की दोपहर तक 7.3 करोड़ इक्विटी शेयर्स सब्सक्राइब किए गए , जो कि ऑफर साइज 4.83 का 1.51 गुना है.

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए का रिजर्व हिस्सा भी 1.61 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया 20 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब किया गया. वहीं क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 2.13 गुना ज्यादा बोलियां लगाईं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट

कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था. अब 18 नवंबर को कंपनी शेयर्स के स्टॉक मार्केट में लिस्ट कराएगी.

आखिरी दिन क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) और फॉरन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने कंपनी के शेयर्स को हाथों-हाथ लिया. शरुआती 2 दिनों नें इन दोनों ने आईपीओ में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई थी.

हालांकि आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार गिरावट देखी गई. आखिरी दिन प्रीमीयम गिरकर 45 रुपये तक पहुंच गया. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से मानें तो ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 2195 रुपये (2150+45) पर ट्रेड कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT