Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm Mall का वैल्यूएशन 99.5% गिरा, अलीबाबा ने छोड़ा साथ…गर्दिश में कंपनी के तारे

Paytm Mall का वैल्यूएशन 99.5% गिरा, अलीबाबा ने छोड़ा साथ…गर्दिश में कंपनी के तारे

Paytm Mall का वैल्यूएशन 3 साल में ₹21 हजार करोड़ से गिरकर आज ₹100 करोड़ तक पहुंच गया है

आशुतोष कुमार सिंह
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Paytm Mall का वैल्यूएशन 99.5% गिरा, अलीबाबा ने छोड़ा साथ…गर्दिश में कंपनी के तारे</p></div>
i

Paytm Mall का वैल्यूएशन 99.5% गिरा, अलीबाबा ने छोड़ा साथ…गर्दिश में कंपनी के तारे

फोटो : Altered by Quint

advertisement

Paytm के तारे गर्दिश में चल रहे हैं. मानों Paytm शेयरों में भारी गिरावट, Paytm पेमेंट बैंक पर RBI के बैन और कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का अरबपति का दर्जा खोने जैसी बुरी खबर पर्याप्त नहीं थी कि सामने एक और बुरी खबर ने दस्तक दे दी है.

चीन के अरबपति बिजनेसमैन जैक मा का अलीबाबा ग्रुप Paytm की ऑनलाइन शॉपिंग आर्म Paytm Mall से बाहर हो गया है. अलीबाबा ग्रुप इस ई-कॉमर्स कंपनी के शुरुआती निवेशकों में से एक है. इसके अलावा एक दूसरे इन्वेस्टर Ant Financials ने भी Paytm Mall का साथ छोड़ दिया है.

Paytm ई-कॉमर्स कंपनी ने फाइलिंग के अनुसार Paytm Mall में अलीबाबा के हिस्से के 28.34% शेयर और Ant Financials के 14.98% के शेयर (कुल 43.32%) 42 करोड़ में वापस खरीद लिए हैं. यानी कंपनी का वैल्यूएशन करीब 100 करोड़ रुपये लगाया गया है.

₹ 21000 करोड़ से ₹ 100 करोड़ तक: Paytm Mall का वैल्यूएशन 99.5% गिरा

Paytm Mall इन अपने दो सबसे बड़े निवेशकों से उनका शेयर खरीदेगी जिसमें कंपनी का वैल्यूएशन करीब 100 करोड़ रुपये (13 मिलियन डॉलर) लगाया गया है. यानी 2019 में जहां Paytm Mall कंपनी का पीक वैल्यूएशन 21000 करोड़ रुपये ( 3 बिलियन डॉलर) से अधिक था वह आज गिरकर 100 करोड़ रुपये तक आ गया है.

हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2022 लिस्ट के अनुसार Paytm Mall का वैल्यूएशन $ 1 बिलियन से नीचे है. मालूम हो कि वैल्यूएशन $ 1 बिलियन से नीचे आने के बाद कंपनी से ‘यूनिकॉर्न कंपनी’ होने का टैग छीन लिया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Paytm Mall के माध्यम से ऑफलाइन-टू-ऑनलाइन कॉमर्स पर विजय शेखर शर्मा ने दांव चला था. लेकिन Amazon, फ्लिपकार्ट और रिलायंस जैसे बड़े खिलाड़ियों से उसे कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा और यह दावं बैकफायर कर गया. अब पेटीएम मॉल ने ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट पर अधिक ध्यान देने के लिए भारत के ओपन नेटवर्क डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की ओर रुख करने की घोषणा की है.

Paytm Mall के लिए पिछले 2 साल कैसे रहे हैं उसका नजीर यह भी है कि मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, पेटीएम मॉल का रेवन्यू FY20 के 491.4 करोड़ रुपये से 43.5% घटकर 277.4 करोड़ रुपये हो गया. और अब यह 100 करोड़ रुपये तक आ गया है.

Paytm के तारे गर्दिश में

शेयरों में भारी गिरावट

LIC का 21,000 करोड़ रुपये के IPO इश्यू से पहले देश का सबसे बड़ा था IPO Paytm की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के नाम था. Paytm की पेरेंट कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये का IPO पिछले साल नवंबर 2021 में खुला था.

Paytm IPO खुलने के साथ निवेशकों ने उसमें जमकर पैसा लगाया था लेकिन इस पर उन्हें भारी घाटा हुआ. Paytm IPO का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन आज इसकी कीमत गिरकर 586 रुपये रह गयी है.

Paytm पेमेंट बैंक पर RBI का बैन

गिरते शेयर के दामों के बीच Paytm को बड़ा झटका मार्च के शुरूआती हफ्ते में लगा जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने का निर्देश दिया.

RBI ने अपने एक बयान में कहा कि उसने कुछ "सुपरवाइजरी संबंधी चिंताओं" के आधार पर यह कार्रवाई की थी. RBI ने Paytm पेमेंट बैंक को अपने IT सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक IT ऑडिट फर्म की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया.

RBI के इस कार्रवाई ने शेयर मार्केट में Paytm के शेयरों की और दुर्गति की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT