ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron:भारत में बढ़ रहे केस,नए कोविड प्रोटोकॉल जारी,किस राज्य में क्या नियम?

देश में कोरोना के खतरे के बीच, राज्यों ने फिर से नियमों में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट - Omicron के मामले बढ़कर 21 हो गए हैं. राजस्थान में 9 और महाराष्ट्र में 8 मामले सामने आने के बाद देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. इसके अलावा, गुजरात और दिल्ली में एक-एक और कर्नाटक में इसके दो मामले हैं.

देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच, राज्यों ने फिर से नियमों में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों ने कोविड प्रोटोकॉल जारी किए हैं. जानिए किस राज्य में क्या हैं नियम?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को सात दिन क्वॉरन्टीन में रहना होगा. ये देश हैं- दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, नामिबिया, लासोथो, जिम्बाब्वे और इस्वातिनि. इन विदेशी यात्रियों का RT-PCR टेस्ट भी किया जाएगा. क्वॉरन्टीन पूरा होने पर यात्रियों का फिर से कोविड टेस्ट किया जाएगा. वहीं, घरेलू यात्रियों को अपना वैक्सीनेशन प्रूफ या 72 घंटे पुराना नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट पेश करने पर यात्रा की अनुमति होगी.

0

कर्नाटक

कर्नाटक आने वाले सभी विदेशी यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट और सात दिनों का होम क्वॉरन्टीन अनिवार्य है. अगर किसी का टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो उसका अलग इलाज किया जाएगा या अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वहीं, जिन लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है, उनका क्वॉरन्टीन में दोबारा टेस्ट किया जाएगा.

इसके अलावा, मॉल और थियेटर में केवल दोनों वैक्सीन लेने वाले लोगों को एंट्री दी जाएगी. राज्य में, सभी बैठकों और कॉन्फ्रेंस में 500 लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड

उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को टेस्टिंग से गुजरना होगा. अगर किसी में लक्षण हैं या उसका टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो उसे 14 दिन के लिए क्वॉरन्टीन में रहना होगा. वहीं, राज्य की सीमा पर रैंडम टेस्टिंग भी की जाएगी. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. अगर किसी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो उन्हें तुरंत आइसोलेट किया जाएगा. सरकार ने हर जिले में रेलवे और बस स्टेशनों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो कोरोना वायरस बीमारी के सैंपल के लिए एक मेडिकल टीम तैयार रखें.

वहीं, जिला कलेक्टरों और चीफ मेडिकल ऑफिसर को अपने-अपने इलाके के एयरपोर्ट जाने और पैंसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन को तेज करने का आदेश दिया है.

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के जिला कलेक्टरों को दिल्ली सरकार के साथ कॉर्डिनेट करने और विदेशी यात्रियों के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश जारी करने के लिए कहा गया है, जिसकी लिस्ट संबंधित मेडिकल अधिकारियों को दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और पड़ोसी राज्यों में सामने आए कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों के मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठा रही है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 17 नये कोविड मामले पाए गए हैं, जिनमें इंदौर में छह और भोपाल में आठ शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

राजस्थान में कोविड के मामले सामने आने के बाद राज्य में यात्रियों के लिए नियम कड़े कर दिए गए हैं. विदेश से आने वाले यात्रियों का टेस्ट किया जाएगा. राजस्थान में ओमिक्रॉन के 9 मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली

दिल्ली के लिए, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत, एयरलाइंस को हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर टेस्टिंग प्रक्रिया की जानकारी देनी होगी. यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, हॉन्गकॉन्ग को हाई रिस्क देश माना गया है.

एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा, और अगर उनका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो प्रक्रिया के तहत इलाज होगा. निगेटिव टेस्ट आने वाले यात्रियों को सात दिनों के लिए होम क्वॉरन्टीन में रहना होगा. आठवें दिन यात्रियों का फिर से टेस्ट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×