advertisement
Stock Market News Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 4 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के मर्जर की घोषणा से घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2% से अधिक चढ़कर बंद हुए.
30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.25% यानी 1335 अंकों की तेजी के साथ 60,611 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 2.17% या करीब 383 पॉइंट्स चढ़कर 18,053 पर पहुंच गया.
ब्रोडर मार्केट में भी शानदार तेजी रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1.6% उछले.
आज सोमवार को हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) ने HDFC बैंक के साथ विलय की घोषणा की. इससे दोनों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के शेयर करीब 10% उछले.
HDFC लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक 25 शेयरों के बदले HFDC बैंक के 42 शेयर प्राप्त होंगे.
सोमवार को बाजार में हर तरफ अच्छी खरीदारी देखने को मिली. सभी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया. सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 4-4% बढ़े. ऑटो, फार्मा, FMCG, मेटल और मीडिया इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी रही. वहीं, केवल टाइटन और इंफोसिस के शेयर लाल निशान में बंद हुए. HDFC बैंक, HDFC, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और L&T के शेयर टॉप गैनर्स रहे.
इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार में शानदार तेजी रही थी. BSE सेंसेक्स 1.21% यानी 708 अंकों की तेजी के साथ 59,276 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 1.18% या करीब 206 पॉइंट्स ऊपर 17,670 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)