ADVERTISEMENTREMOVE AD

ITC Share का मजाक बनाने वालों की बोलती हो सकती है बंद, 80% का रिटर्न का अनुमान

ITC Share Price: 24 फरवरी से अब तक आईटीसी का शेयर 21% चढ़ चुका है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ITC का शेयर पिछले दो-तीन सालों से ₹200 आसापस ही ट्रेड कर रहा है. इसकी वजह से आईटीसी के शेयर पर काफी मीम बनते हैं. हालांकि एडलवाइस की एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है.

बीते कुछ दिनों से आईटीसी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और ये अपने दो साल के उच्चतम स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा है. 24 फरवरी से अब तक आईटीसी का शेयर 21% चढ़ चुका है. शुक्रवार 25 मार्च को ITC का शेयर 0.84% नीचे ₹252.7 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ITC Share Price: 24 फरवरी से अब तक आईटीसी का शेयर 21% चढ़ चुका है.
ITC Share Price: 24 फरवरी से अब तक आईटीसी का शेयर 21% चढ़ चुका है.

₹450 के भाव तक जा सकता है आईटीसी का शेयर-

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी एडलवाइस (Edelweiss) का मानना है ये शेयर एक शानदार रैली के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार लॉन्ग टर्म में आईटीसी का स्टॉक ₹450 के भाव तक पहुंच सकता है, अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को इस शेयर से 80% का तगड़ा रिटर्न मिलेगा.

रिपोर्ट में एडलवाइस ने लिखा कि ITC/FMCG के रेश्यो चार्ट पर कंपनी के प्राइस में तेज उछाल इस क्षेत्र में स्टॉक के मजबूत परफॉर्मेंस का संकेत देता है. रेश्यो चार्ट पर इसके भाव से ये संकेत मिलते हैं कि अब इसका बेस बन चुका है और यहां से इस शेयर में मजबूत आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है.

0
टेक्निकल चार्ट में भी ये शेयर इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट देने के कगार पर है. इसकी पुष्टि साप्ताहिक आधार पर आईटीसी स्टॉक के ₹253 से ऊपर बंद होने से होगी. हेड एंड शोल्डर पैटर्न मजबूत स्ट्रांग ट्रेंड रिवर्सल को दिखाता है.

नोट में इस शेयर पर बुलिश होने की वजह पर एडलवाइस ने मेंशन किया कि लंबे समय के चार्ट के प्राइस एक्शन से पता चलता है जब-जब ये स्टॉक 14-16 तिमाहियों के लिए करेक्शन या कंसालिडेशन फेज में जाता है, स्टॉक में नया अपट्रेंड शुरू होता है. आईटीसी का शेयर पिछले 15 क्वार्टर्स से कंसालिडेशन फेज में है और अभी 16वां क्वार्टर चल रहा है.

एडलवाइस वेल्थ रिसर्च रिपोर्ट ने आईटीसी के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ₹450 का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. इस ट्रेड के लिए एडलवाइस ने ₹220 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×