Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 950 अंक लुढ़का, Nykaa 5% गिरा

Stock Market: बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 950 अंक लुढ़का, Nykaa 5% गिरा

Share Market News: सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट रही.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>सेंसेक्स 950 अंक लुढ़का</p></div>
i

सेंसेक्स 950 अंक लुढ़का

(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

Stock Market Crash News Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 6 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट देखी गई. बाजार बंद होते समय घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में 1.65% की कमजोरी रही. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स तकरीबन 950 अंक लुढ़ककर 56,747 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 284 अंक गिरकर 16,912 पर पहुंच गया.

मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में भी बिकवाली देखी गई. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.09% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.42% गिरा.

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में बंद

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट रही. इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर में 3% से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गई. भारती एयरटेल (2.96%), एचसीएल टेक (2.94%), TCS (2.89%) गिरा.

बाजार में हुई बड़ी गिरावट के कारण मार्केट कैप 4.29 लाख करोड़ घटकर 256.73 लाख करोड़ रुपये हो गया.

निफ्टी के 50 शेयरों में 49 शेयर लाल निशान में बंद हुए. केवल केमिकल मेजर कंपनी UPL का स्टॉक 0.44% चढ़ा.

Nykaa का शेयर 5% गिरा

नायका (Nykaa) के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखी गई. सोमवार को बीएसई पर FSN E-Commerce वेंचर्स लिमिटेड नायका का शेयर 5.74% मतलब ₹133.5 गिरकर ₹2191.2 पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक 13.21% गिर चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों गिरा बाजार?

कोविड के नए वेरिएंट Omicron से हो सकने वाले खतरे को लेकर निवेशक सतर्क दिख रहे हैं. इसी बुधवार को RBI मोनेटरी पॉलिसी का एलोन होना है, ऐसे में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट जैसे RBI के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निवेशकों की नजर है. मार्केट एक्सपर्ट मानते है शॉर्ट टर्म में मार्केट में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 8.72% उछलकर 20.07 पर आ गया.

सभी सेक्टर में कमजोरी

निफ्टी पर सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. IT इंडेक्स में सबसे अधिक 2.7% की कमजोरी रही. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी 1% से ज्यादा टूटे.

शुक्रवार को भी गिरा था बाजार

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 3 दिसंबर को सेंसेक्स 1.31% या 764 प्वांइट की कमजोरी के साथ 57,696 पर क्लोज हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी 1.18% या करीब 205 अंक टूटकर 17,196 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT