advertisement
Stock Market News Update Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार बिना किसी बड़े बदलाव के साथ सपाट बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद से 20 अंक नीचे 58,786 पर क्लोज हुआ. जबकि NSE निफ्टी (Nifty) में 5 प्वांइट की मामूली कमजोरी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स 17,511 के स्तर पर बंद हुआ.
ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को आउटपरफॉर्म करते हुए करीब 0.8% चढ़े.
निफ्टी पैक के 50 शेयर्स में 20 शेयर हरे और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदा एशियन पेंट्स के शेयर को हुआ. एशियन पेंट्स का शेयर 3.16% चढ़कर ₹3,279 पर बंद हुआ. ग्रासिम, एसबीआई लाइफ और एसबीआई के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही.
वहीं, दूसरी तरफ डिवीस लैब्स (1.55%), टाइटन (1.52%), HDFC (1.15%), टाटा कंज्यूमर (1.03%) और कोटक बैंक का शेयर (1.01%) गिरा.
सुबह सेंसेक्स 111 प्वांइट नीचे 58,696 और निफ्टी 17,476 पर खुला था. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट रही थी और दिन के समय इंडेक्स करीब 0.6% नीचे ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाजार ने दिन के निचले स्तर से अच्छी वापसी की और अंत में फ्लैट बंद हुआ.
शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टरल इंडेक्स में भी सपाट कारोबार देखा गया. बैंक, IT, फार्मा और FMCG इंडेक्स फ्लैट बिना किसी अहम बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुए. वहीं, रियलिटी, मीडिया और PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए. मेटल 0.52 फीसदी और ऑटो 0.19 फीसदी उछला. जबकि फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में 0.2% की कमजोरी दर्ज की गई.
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 157 प्वांइट की बढ़त के साथ 58,807 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी 47 अंक बढ़कर 17,516 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)