Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 360 अंक गिरा, LIC 3% टूटा

Stock Market: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 360 अंक गिरा, LIC 3% टूटा

Stock Market News: एलआईसी का शेयर 25 रूपये (3.05%) टूटकर 811.5 पर बंद हुआ

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 360 अंक गिरा, LIC 3% टूटा</p></div>
i

Stock Market: बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 360 अंक गिरा, LIC 3% टूटा

(फोटो- आईस्टॉक)

advertisement

Stock Market News Update Today: मंगलवार, 31 मई को शेयर बाजार (Stock Market) की लगातार तीन दिनों की तेजी पर विराम लगा. शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 0.64% यानी 359 अंकों की कमजोरी के साथ 55,566 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.46% या 77 अंक गिरकर 16,584 पर आ गया.

स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.24% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

LIC का शेयर 3% गिरा-

LIC Share: चौथे तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद एलआईसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एलआईसी का शेयर 25 रूपये (3.05%) टूटकर 811.5 पर बंद हुआ. ₹949 के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये स्टॉक करीब 15% गिर चुका है.

चौथे तिमाही में भारतीय जीवन बीमा का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% गिरकर 2371 करोड़ पर पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों गिरा बाजार?

घरेलू बाजार रिकवरी मोड को बनाए रखने में विफल रहा. निवेशक Q4 जीडीपी डेटा के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. जीडीपी में 4.0-4.2% की धीमी वृद्धि दर दर्ज करने की उम्मीद है. यूरोपीय संघ के रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि ग्लोबल इन्फेलेशन पर काबू पाने में एक मुसीबत बन सकती है.
विनोद नायर, हेड ऑफ रिसर्च, जियोजित फाइनेंशियल

बाजार में आज ज्यादातर समय फ्लैट कारोबार देखने को मिला. हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार को अचानक से भारी बिकवाली का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से सेंसेक्स करीब 360 अंक गिरकर बंद हुआ. इंडेक्स में भारी भरकम हिस्सेदारी रखने वाला HDFC और रिलायंस के शेयर में रही कमजोरी की वजह से भी इंडेक्स टूटा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 27 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं, 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. दो शेयर बिना किसी बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुए. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में ONGC का स्टॉक रहा. ONGC का शेयर 5.2% की तेजी के साथ ₹151 पर बंद हुआ. टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और NTPC के स्टॉक में 3% से 4.5% की तेजी रही.

इन शेयरों में गिरावट-

वहीं, कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादे नुकसान में रहा. कोटक बैंक का का स्टॉक करीब 3.5% गिरकर 1837 रूपये पर बंद हुआ. सन फार्मा, HDFC, रिलायंस और श्री सीमेंट के शेयर 1.5% से 2.5% तक टूटे.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.45% उछलकर 20.47 पर आ गया.

कल भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2% ऊपर बंद हुए थे. सेंसेक्स 1040 अंको की बढ़त के साथ 55,925 पर बंद हुआ था. जबकि, NSE निफ्टी करीब 310 अंक चढ़कर 16,661 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2022,03:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT