Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TATA Technologies IPO 3.6 गुना सब्सक्राइब, निवेश से पहले जानें सभी डिटेल्स

TATA Technologies IPO 3.6 गुना सब्सक्राइब, निवेश से पहले जानें सभी डिटेल्स

Tata Tech IPO: कंपनी और IPO के बारे में कुछ सामान्य बातें जान लेते हैं ताकि इसमें निवेश से पहले आप अप-टू-डेट रहे.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>TATA Technologies IPO 3.6 गुना  सब्सक्राइब, निवेश से पहले जानें सभी डिटेल्स</p></div>
i

TATA Technologies IPO 3.6 गुना सब्सक्राइब, निवेश से पहले जानें सभी डिटेल्स

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

टाटा टेक्नोलॉजीज (TATA Technologies IPO) का आईपीओ 22 नवंबर को ग्रे मार्केट में खुल चुका है. हालांकि इसके खुलने के कुछ देर में ही ये IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. टाटा समूह की ओर से करीब 20 साल बाद आया आईपीओ 3.6 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

चलिए कंपनी और आईपीओ के बारे में कुछ सामान्य बातें जान लेते हैं और एक्सपर्ट का ओपिनियन लेते हैं ताकि इसमें निवेश से पहले आप अप-टू-डेट रहें.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO तारीख: कंपनी आईपीओ बिडिंग के लिए खुल चुका है और यह 24 नवंबर यानी इस हफ्ते के शुक्रवार तक खुला रहेगा.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO प्राइस: कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमीयम: इनवेस्टोगेन के अनुसार, कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमीयम 355 रुपये है.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO का साइज: इस IPO के जरिए अपर प्राइस बैंड पर 60,850,278 शेयर जारी करके 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO निवेश की लिमिट: निवेशक कम से कम 30 शेयर के लॉट की बिडिंग कर सकते हैं. वहीं ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 390 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं.

IPO के अलॉटमेंट की तारीख: T+3 यानी ट्रेडिंग प्लस तीन दिन के हिसाब से 27 नवंबर या 28 नवंबर तक अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए.

IPO के लिस्टिंग की तारीख: आईपीओ के बंद होने के तीसरे ट्रेड सत्र में लिस्टिंग होगी यानी 24 नवंबर को आईपीओ की बिडिंग बंद होगी यानी अगले हफ्ते बुधवार, 29 नवंबर को यह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कंपनी से जुड़ी सामान्य बातें

  • टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है.

  • वित्त वर्ष 2023 में सर्विस लाइन से कंपनी को 3,531 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था. वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में कंपनी को 1,986 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला.

  • टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन सेगमेंट से वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 883 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में कंपनी को 540 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था.

  • कंपनी के पास सट्रॉन्ग और अनुभवी प्रमोटर्स हैं, साथ ही पूरी दुनिया में मजबूत क्लाइंट हैं और क्लाइंट के साथ अच्छे संबंध भी हैं.

  • कंपनी पर कर्ज नहीं है साथ ही अच्छे फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कैश फ्लो भी अच्छा है. वेल्यूएशन भी अच्छा है और विकास की संभावनाएं हैं.

"टाटा ब्रैंड अपने आप में आकर्षक है और इसीलिए बहुत ही जल्दी आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हो गया. टाटा का ये टेक बिजनेस है जो एक तरह से बूस्टर है यानी फायदा ही पहुंचाएगा. इस आईपीओ में शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म के निवेशक जरूर निवेश करें."
शरद कोहली, फाइनेंशियल एक्सपर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2023,03:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT