Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस इंडस्ट्रीज: CLSA और एडेलवाइज ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज: CLSA और एडेलवाइज ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग

एडेलवाइस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रेटिंग घटाकर 'होल्ड' कर दी है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
i
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी
(Photo: Quint Hindi)

advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले दिनों में अच्छी तेजी दिखाई और शेयर बाजार के भागने की वजह भी बना रहा. लेकिन अब इसके लिए बुरी खबर आई है. दो अहम ब्रोकरेज फर्म CLSA और एडेलवाइस ने रिलांयस इंडस्ट्रीज पर अपनी रेटिंग घटा दी है.

एडेलवाइस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रेटिंग घटाकर ‘होल्ड’ कर दी है और टारगेट घटाकर 2105 कर दिया है. वहीं CLSA ने भी इसकी रेटिंग ‘आउटपरफॉर्म’ से घटाकर’ बाय’ कर दी है. CLSA ने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के अच्छे वैल्यूएशन को देखते हुए टारगेट प्राइस 2250 रखा है.

दोनों ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का कर्ज घटने, वैल्यू अनलॉकिंग और वैल्यूएशन ऊच्चतम स्तरों पर होने की वजह से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली थी.

मार्च के बाद से शेयर में करीब 150% की तेजी देखने को मिली है. मार्च में कंपनी का शेयर 860 के स्तरों पर था जो जुलाई में बढ़कर 2000 के पार चला गया है. इसका सबसे बड़ा क्रेडिट जाता है रिलायंस प्लेटफॉर्म्स को दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों से मिलने वाले निवेश को.

एडेलवाइज ने रिलायंस पर 2016 में अच्छी रेटिंग दी थी और अब 4 साल बाद इस शेयर ने 400% की रैली दिखाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बनी रिलायंस

वहीं पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई है. रिलायंस ने एक्सॉन मोबिल कॉर्पोरेशन को पीछे छोड़ दिया है. सऊदी अरामको के बाद अब सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज बन गई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि रिलायंस के डिजिटल और रिटेल बिजनेस में निवेशकों के बढ़ने से रिलायंस को मजबूती मिली है.

रिलायंस को एशिया के सबसे धनी आदमी मुकेश अंबानी कंट्रोल करते हैं और कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स मैनेज करती है. 24 जुलाई को रिलायंस शेयर बाजार में 4.3% उठा और उसकी मार्केट वैल्यू 189 बिलियन डॉलर हो गई. वहीं एक्सॉन मोबिल को करीब 1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2020,05:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT