Paytm और Airtel को टक्कर देने के लिए Jio का पेमेंट बैंक शुरू 

जियो फोन के बाद अब जियो पेमेंट बैंक का फायदा उठा सकेंगे ग्राहक

क्विंट हिंदी
कंज्यूमर
Updated:
जियो फोन के बाद अब जियो पेमेंट बैंक का फायदा उठा सकेंगे ग्राहक
i
जियो फोन के बाद अब जियो पेमेंट बैंक का फायदा उठा सकेंगे ग्राहक
(फोटो: The Quint)

advertisement

मोबाइल नेटवर्किंग सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब रिलायंस जियो ने पेमेंट बैंक भी शुरू कर दिया है. मंगलवार से इसने अपना काम शुरू कर दिया. आरबीआई ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि पेमेंट बैंक के क्षेत्र में उतरने के बाद जियो पेटीएम और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे सकता है.

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट से क्यों परेशान है अमेजन

रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में पेंट बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी. रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने 3 अप्रैल, 2018 से पेमेंट बैंक के रूप में काम करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए जियो-एयरटेल करेंगे 74000 करोड़ का निवेश

टेलिकॉम सेक्टर की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था. वहीं विजय शेखर शर्मा की कंपनी पेटीएम ने मई, 2017 में पेमेंट बैंक बनाई और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में काम करना शुरू किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम और जियो के बीच कड़ी टक्कड़(फोटो:द क्विंट)

जियो का मजबूत नेटवर्क

जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के साथ ही अपना आधार बेहद मजबूत बना लिया है. देश के ग्रामीण इलाकों में कंपनी ने दिसंबर 2017 तक कुल 8.3 करोड़ ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. मार्केट रिसर्ज फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2020 तक 4जी ग्राहकों की संख्या 43.2 करोड़ होगी.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में हर तीन में एक 4जी ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों में रहता है. जियो के पास 2017 के दिसंबर अंत तक कुल 16 करोड़ ग्राहक थे, जो कि 122 फीसदी की वृद्धि दर है. अनुमानों के मुताबिक, साल 2018 के अंत तक भारत में कुल 30 करोड़ 4जी ग्राहक होंगे, जिसमें से 5.8 करोड़ ग्राहक 4जी फीचर फोन का इस्तेमाल करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या पेटीएम पर सोना खरीदना है फायदे का सौदा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2018,12:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT