मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhivery IPO: लॉन्च हुआ IPO, निवेश से पहले जानें कीमत-साइज-GMP और एक्सपर्ट सलाह

Delhivery IPO: लॉन्च हुआ IPO, निवेश से पहले जानें कीमत-साइज-GMP और एक्सपर्ट सलाह

Delhivery IPO Price: आईपीओ का प्राइस बैंड ₹462-487 तय किया गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Delhivery IPO: आज लॉन्च हो रहा है डेल्हीवेरी IPO, जानें कीमत, GMP, साइज</p></div>
i

Delhivery IPO: आज लॉन्च हो रहा है डेल्हीवेरी IPO, जानें कीमत, GMP, साइज

फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट

advertisement

Delhivery IPO: लोजिस्टिक्स और सप्लाई चैन कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का IPO आज 11 मई को खुल गया है. इश्यू 13 मार्च को बंद होगा. पहले कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 7,460 करोड़ जुटाने वाली थी. हालांकि मार्केट की वर्तमान परिस्थिति के कारण कंपनी ने बाद में आईपीओ के साइज को घटाकर 5,235 करोड़ रूपये का कर दिया. जिसके लिए कंपनी 4,000 करोड़ रूपये के नए शेयर्स जारी करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक आईपीओ में 1,235 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचेंगे.

Delhivery आईपीओ की क्या होगी कीमत?

Delhivery IPO Price: आईपीओ का प्राइस बैंड ₹462-487 तय किया गया है. एक लॉट में 30 इक्विटी शेयर शामिल है. निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 30 इक्विटी शेयर के लिए बोली लगा सकेंगे. ऊपरी प्राइस बैंड से देखें तो आपको इस आईपीओ में न्यूनतम ₹14,610 का निवेश करना होगा.

कंपनी के कर्मचारियों को आईपीओ में हर शेयर पर ₹25 का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी ने एम्प्लोयी रिजर्वेशन पॉर्शन के तहत अपने कर्मचारियों के लिए आईपीओ में 20 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व किए हैं.

किसके लिए कितना कोटा रिजर्व?

कुल इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIIs) के लिए रखा गया है. आईपीओ में 15% हिस्सा नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रखा गया है. वहीं, रिटेल निवेशक के लिए इश्यू का 10% हिस्सा रिजर्व किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्रे मार्केट भाव

Delhivery IPO GMP: मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ₹7 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट के भाव के अनुसार कंपनी के शेयर 487+7 यानी ₹494 पर लिस्ट हो सकते हैं.

शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई तक किया जा सकता है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है. Delhivery के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे.क

आईपीओ पर एनालिस्ट्स की क्या है राय?

Delhivery आईपीओ से दूरी बनाने की सलाह देते हुए share india सिक्योरिटीज के वाईस प्रेसिडेंट रवि सिंह इंडियन एक्सप्रेस से कहते है-

डेल्हीवरी ने लगातार घाटा दर्ज किया है और इसके आईपीओ की कीमत नकारात्मक पी/ई के साथ है. आईपीओ की कीमत भी काफी ज्यादा तय की गई है और इसलिए हम निवेशकों को इस आईपीओ से दूर रहने की सलाह देते हैं.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर अमित पामणानी ने आईपीओ पर कहां कि- "मार्केट में आये नए निवेशक और आम खुदरा निवेशक इस आईपीओ को अनदेखी कर सकते हैं. उन्हें लिस्टिंग के एक महीने तक वेट और वॉच स्ट्रेटेजी को फॉलो करना चाहिए. उन्होंने आगे कहां कि केवल हाई रिस्क ले सकने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए".

11में आई ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ती लोजिस्टिक्स कंपनी है

Delhivery की शुरुआत जून 2011 में हुई थी. डेल्हीवेरी भारत की सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ती फुल्ली इंटेग्रेटेड लोजिस्टिक्स कंपनी है. कंपनी का नेटवर्क पूरे इंडिया भर में फैला हुआ है. दिसंबर 2021 के अनुसार कंपनी 17,488 पिन कोड पर अपनी सर्विस देती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 May 2022,09:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT