Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC IPO का लाभ उठाना है तो अपने पॉलिसी के साथ जोड़ लें Pan कार्ड, आज है लास्ट डेट

LIC IPO का लाभ उठाना है तो अपने पॉलिसी के साथ जोड़ लें Pan कार्ड, आज है लास्ट डेट

LIC IPO: अपने इंशोरेंस पॉलिसी को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ 28 फरवरी तक लिंक करवा ले

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यहां जानें Pan कार्ड को कैसे जोड़े अपने पॉलिसी के साथ, ये है लास्ट डेट</p></div>
i

यहां जानें Pan कार्ड को कैसे जोड़े अपने पॉलिसी के साथ, ये है लास्ट डेट

(फोटो- PTI)

advertisement

LIC IPO अब आने ही वाला है. LIC का आईपीओ 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च हो सकता है. और शेयरों की लिस्टिंग मार्च के अंत तक होने की उम्मीद है. LIC के करीब 29 करोड़ पॉलिसी धारक हैं और इनके लिए 10% शेयर रिजर्व हैं लेकिन इसके लिए कुछ चीजें अभी से करनी होंगी.

पॉलिसीहोल्डर कैसे कर सकेंगे आईपीओ के अप्लाई?

अगर पॉलिसीहोल्डर आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपना डीमेट (demat) अकाउंट खुलवाना होगा. इश्यू में अगर आपको शेयर मिलता है तो वो आपके डीमेट अकाउंट में ही स्टोर होगा. आजकल डीमेट अकाउंट खुलवाना काफी आसान है. डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होने अनिवार्य है. आप किसी भी ब्रोकर के साथ अपना डीमेट खाता खुलवा सकते हैं.

अगर आप LIC के पॉलिसीहोल्डर हैं और आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने इंशोरेंस पॉलिसी को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ 28 फरवरी तक लिंक करवा लें. ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में आपको पॉलिसीहोल्डर्स को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पायेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने पॉलिसी को पैन कार्ड के साथ ऐसे जोड़े-

-LIC के ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in पर जाये.

-होम पेज खुल जाने पर 'ऑनलाइन PAN रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन पर 'Click Here' पर क्लिक करें.

-अगले विंडो में डाक्यूमेंट्स से जुड़े इंस्ट्रक्शयंस को ध्यान से पढ़े. उसके बाढ़ ‘Proceed’ पर क्लिक करें.

-अब, PAN, LIC पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, and ईमेल एड्रेस जैसे जरुरी डिटेल्स को सही से भरे. नीचे Captcha डाले

-अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिक्वेस्ट करें

- पोर्टल पर OTP डाले और सबमिट कर दें.

-आप किसी LIC एजेंट की सहायता से भी ये काम आसानी से कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Feb 2022,06:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT