Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुकेश अंबानी: टेलीकॉम से लेकर रीटेल में छाए, 5 साल में 4 गुना बढ़ी संपत्ति

मुकेश अंबानी: टेलीकॉम से लेकर रीटेल में छाए, 5 साल में 4 गुना बढ़ी संपत्ति

Happy Birthday Mukesh Ambani: लंबे समय तक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिन है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Mukesh Ambani </p></div>
i

Mukesh Ambani

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

इस दुनिया में दौलत और शोहरत हर कोई कमाना चाहता है. हर इंसान हर दिन इसका ख्वाब देखता है, लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं जो इस कामयाबी को हासिल कर पाते हैं. उनमे से ही एक हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani), जी हां ये वो हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. देश के सबसे धनी व्यक्ति और लंबे समय तक एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिन है. दुनिया की सबसे शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की कंपनी की मार्केप कैप 225 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. चलिए जानते हैं एशिया के सबसे धनी और पावरफुल व्यक्ति मुकेश अंबानी की पिछले कुछ सालों में कैसी रही है कुल नेटवर्थ और कंपनी की मार्केट वैल्यू?

मुकेश अंबानी-कुल नेटवर्थ 97 अरब डॉलर 

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबकि, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 97 बिलियन डॉलर हो गई है. इसी के साथ वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आते हैं. पिछले पांच सालों में अंबानी की कुल संपत्ति का ग्राफ बढ़ता ही गया है. जहां 2017 में अंबानी की कुल नेटवर्थ 23.2 बिलियन डॉलर थी वहीं, 2022 में बढ़कर 97 बिलियन डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी की पिछले 10 सालों की नेटवर्थ पर नजर डाले तो 2013 से 2015 के बीच, जिसमें मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी है तो इसके अगले ही साल कम हुई है. वहीं, दूसरी ओर 2016 से 2022 तक मुकेश अंबानी की संपत्ति बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ी है.

मुकेश अंबानी-कुल नेटवर्थ 97 अरब डॉलर

Image - The Quint Hindi

वर्ष 2013 से 2016 तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे. वहीं, 2017 से 2022 तक अंबानी की कुल नेट वर्थ की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी, साल 2020 में संपति में गिरावट देखने को मिली लेकिन अगले ही साल उन्होंने इसे रिकवर कर लिया.

5 साल में 4 गुना बढ़ी संपत्ति

2017 में मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 23.2 बिलियन डॉलर थी. 2018 में बढ़कर 40.1 बिलियन डॉलर हो गई. 2019 में 50 तो वहीं 2020 में 36.8 रह गई. कोरोना के चलते इस साल अंबानी की कुल संपत्ति में गिरावट देखने को मिली लेकिन अगले ही साल 2021 में 84.5 की एक लंबी छलाग लगाई. 2017 से 2022 मार्च तक अंबानी की कुल नेटवर्थ 4 गुना बढ़ी .

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिलायन्स इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 226 बिलियन डॉलर

कंपनीज मार्केट डॉट कॉम के अनुसार, अप्रैल 2022 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 226.21 बिलियन डॉलर (17 लाख करोड़ से भी ज्यादा) है. इस हिसाब से ये दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 42वें स्थान पर है. पिछले पांच सालों में कंपनी का मार्केट कैप देखा जाए तो साल दर साल दोगुनी रफ्तार से बढ़ी हैं.

रिलायन्स इण्डस्ट्रीज का मार्केट कैप 226 बिलियन डॉलर

Image -Quint Hindi

साल 2002 में कंपनी का मार्केट कैप 75,000 करोड़ रुपये था, लेकिन मुकेश अंबानी की लीडरशिप और मेहनत से यह बढ़कर 17 लाख करोड़ रूपये को पार कर गया है.

हर क्षेत्र में दी दस्तक 

मुकेश अंबानी की कंपनी ने न केवल पेट्रोलियम बल्कि रीटेल, लाइफ साइंसेज, लॉजिस्टिक्स, टेलीकॉम और इंफ्रास्क्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपनी दमदार दस्तक देकर दबदबा बनाया है. 2016 में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को लॉन्च किया और 2जी और 3जी पर चल रही टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए 4जी सुविधा देते हुए इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT