advertisement
सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और डी-मार्ट के संस्थापक आरके दमानी ने आरबीएल बैंक (RBL Bank) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से संपर्क किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई इस अनुरोध पर विचार भी कर रहा है. ये बात इसके एक बाद सामने आई है जब आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दलाल को आरबीएल बोर्ड का एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया हैं, और इसके डायरेक्टर विश्वजीत आहुजा छुट्टी पर चले गए है.
आरबीआई से इस अनुरोध के संबंध में न तो झुनझुनवाला और न ही दमानी ने कोई बयान दिया है. शुक्रवार को आरबीएल बैंक का शेयर 3.06 फीसदी की गिरावट के साथ 172.50 रुपये पर बंद हुआ. वर्तमान में बैंत का मार्केट कैपिटल 10,340 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला की 1988 में नेट वर्थ एक करोड़ रुपए थी जो 1993 में बढ़कर 200 करोड़ हो गई. 2002 में उनकी संपत्ति 250 करोड़ रुपए रही. उन्होंने बताया कि वह अपने पोर्टफोलियो का 5 प्रतिशत हिस्सा डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाते हैं. देखते ही देखते राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गई और आज 34,387 करोड़ रुपए के आस-पास है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)