Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio और SBI की पार्टनरशिप, जानिए आपको क्या होगा फायदा

Jio और SBI की पार्टनरशिप, जानिए आपको क्या होगा फायदा

दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप के बाद माई जियो के सभी कस्टमर्स एसबीआई की ऐप से जुड़ जाएंगे

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
स्टेट बैंक के पास 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं,  जबकि रिलायंस जियो के पास 23 करोड़ ग्राहक हैं.
i
स्टेट बैंक के पास 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं, जबकि रिलायंस जियो के पास 23 करोड़ ग्राहक हैं.
(फोटो: logo)

advertisement

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) और टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म को और मजबूत बनाने के लिए एक पार्टनरशिप हुई है. इस साझेदारी से एसबीआई को अपने डिजिटल ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.

डिजिटल ट्रांजेक्शन पार्टनरशिप के तहत ग्राहकों को एसबीआई के ऐप YONO के डिजिटल बैंकिंग फीचर्स को MyJio प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा. और माई जियो ऐप पर एसबीआई की वित्तीय सेवा मुहैया कराई जाएगी.

एसबीआई अपने पसंदीदा सहयोगी के रूप में जियो को जोड़ेगी, जिससे जियो के ग्राहकों को एक्स्ट्रा लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे. एसबीआई अपने नेटवर्क और कनेक्टिविटी सॉल्‍यूशन भी जियो को मुहैया कराएगी. इसके अलावा एसबीआई ग्राहकों को जियो के फोन खास ऑफर पर मिलेंगे.

बता दें, स्टेट बैंक के पास 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर हैं. इनमें से करीब 25 लाख कस्टमर बैंक का ऑनलाइन ऐप YONO (यू नीड ओनली वन ऐप) इस्तेमाल करते हैं, जबकि रिलायंस जियो के पास 23 करोड़ ग्राहक हैं और ये सभी इनके माई ऐप से जुड़े हुए हैं. दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप के बाद माई जियो के सभी कस्टमर एसबीआई की ऐप से जुड़ जाएंगे. ऐसे में एसबीआई की ऑनलाइन पहुंच कई गुना बढ़ जाएगी.

हालांकि दोनों कंपनियां पहले से ही जियो पेमेंट्स बैंक में भागीदार हैं. इसमें जियो का हिस्सा 70% और एसबीआई की 30% भागीदारी है.

ये भी पढ़ें-

Jio-2 फोन की बुकिंग और 500 रुपए में ब्रॉडबैंड, 10 बड़ी बातें

SBI ने बढ़ाई ब्याज दर, जानिए किस बैंक का FD बेहतर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT