रिलायंस जियो फोन का नया वर्जन जल्द बाजार में होगा. Jio-2 की फ्लैश सेल 16 अगस्त से शुरु हो रही है. साथ ही गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की भी शुरुआत हो रही है. कंपनी का दावा है कि जियो-2 और गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड से इंटरनेट स्पीड और ज्यादा बढ़ जाएगी.
जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कस्टमर को काफी कम पैसे चुकाने पड़ेंगे. जियो के इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं 10 बड़ी बातें
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- जियो फोन 2 देखने में पुराने ब्लैकबेरी मोबाइल की तरह है. जो सिर्फ 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है.
- जियो फोन 2 को कुछ खास बनाता है, तो वो है उसका क्वार्टी कीपैड और 2.4 इंच की बड़ी स्क्रीन.
- जियो की फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस ‘गीगाफाइबर’ की कीमतें Trak.in वेबसाइट पर लीक हो गई है. इसके मुताबिक, कंपनी 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये मंथली रेट पर पांच प्लान की शुरुआत कर रही है.
- कंपनी की तरफ से सबसे कम 500 रुपये का प्लान है. 500 रुपये वाले इस प्लान में कस्टमर को हर महीने 50Mbps की स्पीड पर 300 GB डेटा मिलेगा.
- इसके बाद 750 रुपये का प्लान है, इसमें जियो कस्टमर 50Mbps स्पीड से 450 जीबी का डेटा मिलेगा.
- 999 रुपये के मंथली प्लान में कस्टमर 100Mbps स्पीड से 600 GB डेटा का फायदा उठा पाएंगे.
- 1299 रुपये के मंथली प्लान में ग्राहकों को एक महीने के लिए 100Mbps स्पीड पर 750GB डेटा मिलेगा.
- इन सबके अलावा जो ग्राहक ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए 1,500 रुपये का प्लान होगा. इसमें 100Mbps स्पीड से 1000GB डेटा मिलेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- सभी प्लान में कस्टमर को एक ही कनेक्शन से ब्रॉडबैंड इंटरनेट, डीटीएच और लैंडलाइन फोन की सुविधा मिलेगी. हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए एक बार डिवाइस लगाने के लिए 4500 रुपये खर्च करने होंगे.
- जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड और जियो 2 फोन के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. इसकी बुकिंग के लिए जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com या My Jio मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
ये भी पढ़ेंः- रिलायंस ने Jio फोन 2 किया लॉन्च, कीमत से खूबियों तक जानिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, technology के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: रिलायंस जियो जियो फोन 2
Published: